IRCTC लाया किफायती पैकेज, प्रयागराज से लेकर गंगासागर तक घूमें, टिकट-खाना और रुकना सबकुछ शामिल

0
15
IRCTC लाया किफायती पैकेज, प्रयागराज से लेकर गंगासागर तक घूमें, टिकट-खाना और रुकना सबकुछ शामिल

Agency:News18HindiLast Updated:February 02, 2025, 19:54 ISTIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए एक किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर, कोलकाता और पुरी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इस दौरान आप…और पढ़ेंमहाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.हाइलाइट्सIRCTC ने धार्मिक स्थलों के लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया.इस पैकेज में प्रयागराज से लेकर पुरी तक शामिल हैं.यात्रा 6 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक चलेगी.IRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. 8 रात और 9 दिनों के इस पैकेज में आपको प्रयागराज-काशी से लेकर पुरी-गंगासागर तक घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 6 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और 14 फरवरी, 2025 को खत्म होगी. इस पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी. इस पैकेज में वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर, कोलकाता और पुरी का टूर करवाया जाएगा.

इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सफर करने का मौका मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर और कटनी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. आपको पैकेज को बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा, जहां जरूरी डिटेल्स डालकर अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं.

Experience peace in the lap of spirituality with this 8N/9D tour package by the Bharat Gaurav Tourist Train. @TourismBengal @odisha_tourism @tourismgoi @RailMinIndia @MinOfCultureGoI @incredibleindia @mygovindia @MahaKumbh_2025 @UPGovt pic.twitter.com/dX9fNBaI0R

— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) January 23, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here