पटना. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें बिहार के अलग अलग शहरों से चलकर मुंबई, पुरी, पुणे और भोपाल जैसी प्रमुख जगहों तक जाएंगी. इन जगहों के लिए अनारक्षित ट्रेन की भी घोषणा हुई है. रेलवे के इस फैसले से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने वाले सैलानियों और अपने घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को टिकट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.
पटना से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और रविवार को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या-01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 20.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
पटना से पुणे के बीच समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 09 अप्रैल से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और रविवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या-01105 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01106 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
पटना होते हुए समस्तीपुर से मुंबई के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या-01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.
पटना से पूरी के बीच समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-08439 पुरी-पटना स्पेशल 03 मई से 28 जून तक पुरी से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-08440 पटना-पुरी स्पेशल 04 मई से 29 जून सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.
सहरसा से भोपाल के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक रानी कमलापति से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01664 सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News