सफर के दौरान धक्का-मुक्की होगी खत्म, पटना और गया से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल

0
16
सफर के दौरान धक्का-मुक्की होगी खत्म, पटना और गया से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल

Last Updated:April 01, 2025, 18:05 ISTindian Railway Bihar Summer Special Train 2025: यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया और…और पढ़ेंX

समर स्पेशल ट्रेन 2025 टाइमिंग हाइलाइट्सरेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई.पटना, गया, सहरसा से दिल्ली के लिए ट्रेनें चलेंगी.यात्रियों की सुविधा के लिए नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.पटना. गर्मी की छुट्टियों में अकसर लोग एक से दूसरे शहर के बीच सफर करते हैं. कोई छुटियां मानने दूसरे शहरों का रुख करता है तो कोई बिहार अपने गांव में परिवार के यहां समय बिताने पहुंचता है. इस वजह से ट्रेनों में धक्का-मुक्की देखने को मिलती है. टिकट के लिए लंबी वेटिंग देख लोग हड़बड़ा जाते हैं. स्टेशन पर लंबी कतार देख लोगों का मूड भी बदल जाता है.

यात्रियों के इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के अवधि को बढ़ाकर इसे समर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा.

ये रही समर स्पेशल ट्रेनों की टाईमिंग

गाड़ी संख्या-02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेन्द्रनगर से 01 से 30 अप्रैल तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 अप्रैल से 01 मई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 06 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07 मार्च से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी.

गाड़ी संख्या-02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी.

गाड़ी संख्या-03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 01 अप्रैल से 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 02 अप्रैल से 01 जुलाई तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 01 से 09 अप्रैल तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 03 से 11 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी.
First Published :April 01, 2025, 18:05 ISThomebusinessपटना और गया से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here