Last Updated:April 04, 2025, 22:50 ISTIndian Railway Summer Special Train: रेलवे ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इसके अलावा पहले से चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाकर उन्हें समर स्पेशल के रूप में चलाने का फ…और पढ़ेंX
समर स्पेशल ट्रेन पटना से हाइलाइट्सपटना और रक्सौल से 10 समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है.दानापुर से सिकंदराबाद और रक्सौल से हैदराबाद के बीच ट्रेनें.पटना. गर्मियों की छुट्टियां नजदीक आते ही बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग पहले से ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करके एडवांस में टिकट बुक कर रहे हैं. इस वजह से कई ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी है. खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी बढ़ गई है. इस वजह से यात्रियों को सफर में परेशानी हो रही है. रेलवे ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.
इसके अलावा पहले से चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाकर उन्हें समर स्पेशल के रूप में चलाने का फैसला किया गया है. इसी क्रम में दानापुर से सिकंदराबाद और रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.
ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट
गाड़ी संख्या-07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 05 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. यह ट्रेन हैदराबाद से 20:35 बजे और 08:30 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या-07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 02 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 04 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. यह ट्रेन सिकंदराबाद से 15:15 बजे और रक्सौल से 19:15 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या-07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से अब 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 10 अप्रैल से 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी. यह ट्रेन चर्लपल्ली से 22:00 बजे और रक्सौल से 03:15 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या-07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 05 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब अब 07 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. यह ट्रेन सिकंदराबाद से 21:00 बजे और दानापुर से 08:00 बजे खुलेगी.
गाड़ी संख्या-07021 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल चर्लपल्ली से अब 03 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-07022 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल दानापुर से 04 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी. यह ट्रेनचर्लपल्ली से 09:00 बजे और दानापुर से 22:30 बजे खुलेगी.
First Published :April 04, 2025, 22:50 ISThomebusinessबिहार के इन शहरों से चलेंगी 10 समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें डेट और टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News