Last Updated:May 20, 2025, 06:43 ISTIndian Railway Summer Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है. गर्मी की छुटि्टयों में जयपुर से वलसाड या मंबई जाने वाले लोगों के लि…और पढ़ेंरेलवे की इस ट्रेन का किया जा रहा है संचालन अवधि में विस्तारहाइलाइट्सउत्तर पश्चिम रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की है.वलसाड-खातीपुरा ट्रेन 29 मई से 26 जून तक चलेगी.मुंबई सेट्रल-खातीपुरा ट्रेन 28 मई से 30 जून तक चलेगी.अजमेर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस फैसले से गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने वाले सैलानियों और अपने घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि विस्तार से यात्रियों को टिकट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.
अगर आप गर्मियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समर स्पेशल ट्रेन आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इन ट्रेनों में कंफर्म सीट भी मिल जाएगा और अपने गंतव्य तक आराम से भी जा सकेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए 02 जोडी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सेना का कवच बनेगा थार का सोना, तैयार किए जाएंगे गर्म कपड़े, -40 डिग्री तापमान में भी शरीर को रखेगा गर्म
वलसाड-खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या-09007/09008, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 29 मई से 26 जून तक एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 30 मई से 27 जून तक तक विस्तार किया जा रहा है. ये ट्रेनों पांच ट्रिप के लिए चलेगी.
मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा समर स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या-09001/09002, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मुम्बई सेट्रल से दिनांक 28 मई से 30 जून तक एवं खातीपुरा (जयपुर) से दिनांक 29 मई से 01 जुलाई तक तक विस्तार किया जा रहा है. इस स्पेशल ट्रेन को 15 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी.
ट्रेनों के ठहराव में नहीं हुआ है कोई बदलाव
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की तिथियों और समय की पुष्टि अवश्य कर लें तथा अग्रिम आरक्षण कर सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएं. उन्होंने आगे कहा कि उक्त रेल सेवाओं का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Barmer,Rajasthanhomebusinessजयपुर से मंंबई जाना हुआ आसान, समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News