गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली, पंजाब जाना हुआ आसान, बिहार में यहां से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल

Must Read

पटना. गर्मी की छुट्टियां आते ही लोग लोग घूमने की जगहों की तलाश में लग जाते हैं. ऐसे में दिल्ली और अमृतसर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर शहर पर्यटकों की पहली पसन्द होते हैं. एक ओर जहां दिल्ली लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट और अक्षरधाम जैसे स्थलों के लिए जानी जाती है, वहीं दूसरी ओर अमृतसर गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर जैसी जगहों से देशभक्ति की खुशबू आती है.

अगर आप भी इस बार की छुट्टियां यादगार बनाना चाहते हैं, तो अब टिकट की चिंता छोड़ दीजिए. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और अमृतसर रूट पर बिहार के अलग अलग शहरों से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इससे खासकर छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का सफर अब और भी आसान हो गया है.

भागलपुर और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-04068 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 11 मई से 09 जुलाई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 07.30 बजे पटना एवं 10.40 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-04067 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

अमृतसर और सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-04618 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 12 मई से 8 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 2.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04617 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं गरूवार को सहरसा से 4.40 बजे खुलकर 8.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, यमुनानगर जगाधरी के रास्ते चलेगी.

आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या- 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल अब 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या-05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल अब 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या-04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 20 मई से 08 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या-04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल, 21 मई से 09 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी.

इसके अलावा गाड़ी संख्या-04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 5 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या- 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब 6 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार चलायी जाएगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -