Last Updated:January 12, 2025, 16:42 ISTIRCTC Gujarat Tour Package: आईआरसीटीसी ने कच्छ के रण, स्टैचू ऑफ यूनिटी समेत गुजरात के कई सुंदर जगहों की यात्रा के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था…और पढ़ेंनई दिल्ली. गुजरात के कच्छ को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाले रण उत्सव 2024-2025 की शुरुआत हो चुकी है. कच्छ रण उत्सव 15 मार्च तक चलेगा. अगर आप भी आने वाले दिनों में रन ऑफ कच्छ समेत गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आई है. 5 रातें और 6 दिन के इस पैकेज के तहत तहत आपको कच्छ के रण से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक देखने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. इस एयर टूर पैकेज का नाम है Rann of Kutch Ex Chennai (SMA59) इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से होगी. इस पैकेज की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको चेन्नई से फ्लाइट के जरिए वडोदरा एयरपोर्ट लाया जाएगा और वापसी में वडोदरा से चेन्नई तक का सफर भी फ्लाइट के जरिए करवाई जाएगी.
Revel in the breathtaking charms of White Rann and explore exquisite Kevadia, Vadnagar, and more with our comprehensive 5N/6D flight tour package starting at Rs. 42,500/-pp*. Get your tickets confirmed for this exuberant trip and explore Gujarat like never before. Hurry! Book… pic.twitter.com/d5yYMSNh9i
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 8, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News