नई दिल्ली. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने भारत और भूटान को जोड़ने वाली एक खास रेल यात्रा शुरू की है, जिसका नाम है ‘भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर’. यह 13 रात और 14 दिन की यात्रा 28 जून 2025 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस आधुनिक डीलक्स वातानुकूलित ट्रेन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच होंगे, जिसमें 150 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे. पर्यटक गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों से भी इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
यह यात्रा भारत के गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी और भूटान के थिम्पू, पुनाखा और पारो को कवर करेगी. पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा, जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद शिलांग में उमियाम झील का सूर्यास्त देखेंगे. अगले दिन चेरापूंजी में सात बहनों के झरने, नोहखालिकाई और एलिफेंट फॉल्स जैसे शानदार झरनों और मावस्माई गुफाओं की सैर होगी. शिलांग में एक और दिन स्थानीय स्थलों को देखने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज का आनंद लेंगे. फिर ट्रेन हसीमारा स्टेशन जाएगी, जो भूटान सीमा के पास है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डिनर
हसीमारा से पर्यटक फुंटशोलिंग बॉर्डर के रास्ते भूटान में प्रवेश करेंगे. पहले दिन थिम्पू में स्थानीय बाजार और आसपास की सैर होगी. अगले दिन थिम्पू में मोतिथांग चिड़ियाघर, पेंटिंग स्कूल, राष्ट्रीय पुस्तकालय, हस्तशिल्प बाजार और ताशी छो ढोंग (थिम्पू ढोंग) देखेंगे. इसके बाद पुनाखा जाएंगे, जहां रास्ते में दोचुला पास और पुनाखा ढोंग की सैर होगी, जो फो छु और मो छु नदियों के किनारे है. फिर पारो में लंपेरी रॉयल बॉटनिकल पार्क, तमचोग ल्हाखंग लोहे का पुल और पारो ढोंग देखेंगे. अगले दिन टाइगर नेस्ट (तकत्संग ल्हाखंग) और राष्ट्रीय संग्रहालय की यात्रा होगी. पर्यटक तीरंदाजी और औषधीय पानी से हॉट स्टोन बाथ का अनुभव लेंगे. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डिनर होगा.
थ्री स्टार होटल में रुकना
यात्रा के अंत में पर्यटक हसीमारा से ट्रेन पकड़कर दिल्ली लौटेंगे. इस पैकेज की कीमत प्रथम श्रेणी (कूप) के लिए 1,58,850 रुपये, प्रथम श्रेणी (केबिन) के लिए 1,44,892 रुपये, द्वितीय श्रेणी के लिए 1,29,495 रुपये और तृतीय श्रेणी के लिए 1,18,965 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें ट्रेन यात्रा, 3-सितारा होटल में ठहरना, शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और टूर गाइड की सुविधा शामिल है. IRCTC इस यात्रा को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. यह यात्रा भारत और भूटान की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का शानदार मौका है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News