Last Updated:July 15, 2025, 14:01 ISTभारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित OTP अनिवार्य किया. यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर लागू होगा.हाइलाइट्सIRCTC में तत्काल टिकट के लिए आधार OTP अनिवार्य हुआ.AC क्लास के तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से बुक होंगे.गैर-AC क्लास के तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक होंगे.भारतीय रेलवे ने सभी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है. यह नया नियम तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के दुरुपयोग को रोकने और सामान्य यात्रियों के लिए बुकिंग को आसान बनाने के उद्देश्य से आज यानी 15 जुलाई 2025 से लागू हो गया है. चाहे आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन IRCTC के माध्यम से बुक कर रहे हों या ऑफलाइन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से, आधार ओटीपी सत्यापन अब प्रक्रिया का एक आवश्यक हिस्सा होगा.
आधार ऑथेंटिकेशनआज से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो गया है. ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को बुकिंग प्रक्रिया के दौरान अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करना होगा.
एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैंAC क्लास (जैसे 1A, 2A, 3A, CC, EC) के तत्काल ट्रेन टिकट यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे से बुक किए जा सकते हैं. गैर-AC क्लास (जैसे स्लीपर और सेकंड सिटिंग) के तत्काल टिकट उसी दिन सुबह 11:00 बजे से बुक किए जा सकते हैं.
काउंटर और एजेंट्स के जरिए आधार OTP वेरिफिकेशन अनिवार्यअगर आप तत्काल ट्रेन टिकट ऑफलाइन बुक कर रहे हैं, चाहे टिकट काउंटर पर जाकर या अधिकृत एजेंट के माध्यम से, तब भी आधार OTP अनिवार्य है.
कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर और अधिकृत रेलवे एजेंट्स के जरिए बुक किए गए तत्काल टिकटों के लिए 15 जुलाई, 2025 से आधार OTP वेरिफिकेशन की अतिरिक्त परत की आवश्यकता होगी. यात्रियों को बुकिंग के समय अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर देना होगा. एक बार आधार OTP सफलतापूर्वक सत्यापित हो जाने के बाद ही ट्रेन टिकट जारी किया जाएगा.
8 घंटे पहले तैयार होगा चार्टरेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव दिया है कि आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. जो ट्रेनें दोपहर 2:00 बजे से पहले प्रस्थान करती हैं, उनके लिए चार्ट एक दिन पहले रात 9:00 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा. पहले, आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधन खोजने के लिए बहुत कम समय मिलता था.Location :New Delhi,DelhihomebusinessIRCTC में आज से बदलाव, ट्रेन यात्रियों के लिए बदल रहे हैं ये 2 नियम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News