Agency:News18HindiLast Updated:February 08, 2025, 07:50 ISTIRCTC Tour Package: ऑफिस की भागदौड़ से थक गए हैं और कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का मन है, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर प्लान लेकर आया है. पैकेज में सबसे कम कीमत की टिकट 63,900 रुपये से शुरू होती है. IRCTC दे रहा भूटान की प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका (फोटो-irctctourism)हाइलाइट्सIRCTC ने भूटान के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया.पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन की सुविधाएं शामिल हैं.पैकेज की शुरुआत 63,900 रुपये प्रति व्यक्ति से होती है.IRCTC Tour Package: भूटान भारत के ठीक पड़ोस में है और भारतीयों के लिए छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. भूटान खूबसूरत जंगलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है. अगर आप भी भूटान की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
इस पैकेज का नाम- रॉयल भूटान इंटरनेशनल रेल पैकेज है. इसकी शुरुआत 15 फरवरी/22 फरवरी/1 मार्च/8 मार्च/15 मार्च/22 मार्च (हर शनिवार) को कोलकाता से हो रही है. आईआरसीटीसी का यह एक ट्रेन टूर पैकेज है. इस पैकेज में आपकी यात्रा कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन से कराई जाएगी. यह पैकेज 9 रात और 19 दिनों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत सियालदह से होगी.
Experience the best of Bhutan with IRCTC’s 9N/10D Royal Bhutan International Rail Package. Make reservations and confirm a comprehensive tour today #ExploreBhutan #TravelWithIRCTC #CulturalTravel #RailTourPackages #ScenicBhutan@RailMinIndia… pic.twitter.com/NAzRBwUk2y
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 29, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News