मुंबई. आप रेलवे स्टेशन पर परिजनों को छोड़ने जा रहे हैं तो यह खबर पहले जरूर पढ़ लें, वरना परेशानी होगी. वर्ष के अंत में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए मध्य रेलवे ने चुनिंदा स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी बंद कर दी है. वहीं, ऑफलाइन और ऑनलाइन रिजर्वेशन समेत अन्य काम भी बंद रहेंगे. इसलिए रिजर्वेशन पहले ही कर लें.
मध्य रेलवे ने भीड़ को देखते हुए मुंबई और प्रमुख 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की बिक्री पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध 2 जनवरी तक लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान टिकट के लिए कुछ लोगों को छूट दी गयी है.
महाकुंभ: संगम स्नान के बाद वापस लौटते समय आपको बस-टेंपो का नहीं करना होगा इंतजार, ये की गयी है खास व्यवस्था
इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
इस लिस्ट में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल, पुणे, नागपुर, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, सोलापुर, कलबुर्गी और लातूर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
इनको रहेगी छूट
बुजुर्ग व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, बीमार व्यक्ति, बच्चे, अशिक्षित व्यक्ति और खुद की देखभाल करने में असमर्थ महिला यात्रियों को यात्रा में आसानी सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
बंद रहेगा ऑफलाइन और ऑनलाइन रिजर्वेशन
मुंबई पीआरएस यात्री आरक्षण प्रणाली में ट्रेन नंबरों को रिनंबरिंग करने के लिए ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तक के रिजर्वेशन बंद रहेंगे. इस दौरान रिजर्वेशन के अलावा अन्य किसी तरह के काम भी नहीं होंगे. मध्य रेलवे के अनुसार 31 दिसंबर को 11.45 बजे से 1 जनवरी को 1.15 बजे तक ऑफलाइन और ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से बंद रहेंगी.
ये भी काम नहीं होंगे
बंद होने के कारण, पीआरएस, कोचिंग रिफंड, चार्टिंग गतिविधियाँ, ट्रेन फायरिंग और अन्य सेवाएँ जैसे आईवीआरएस, करंट रिजर्वेशन, चार्ट डिस्प्ले, टच स्क्रीन, रिफंड काउंटर और कोचिंग रिफंड टर्मिनल उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि मौजूदा रिफंड नियमों के अनुसार रिफंड के लिए टीडीआर जारी किया जाएगा. देश में छह पीआरएस हैं, इनमें से एक मुंबई है. इस वजह से मुंबई और आसपास के शहरों में सेवाएं बंद रहेंगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:37 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News