Last Updated:February 17, 2025, 06:45 ISTNew Delhi station entry exit News- अगर आप नई दिल्ली स्टेशन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले. भारतीय रेलवे ने हादसे के बाद स्टेशन में एंट्री एग्जिट के नियम बदल दिए है. यह फैसला यात्रियों को सुविधा…और पढ़ेंस्पेशल ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों की पहाड़गंज की ओर से नहीं होगी एंट्री.हाइलाइट्सप्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएंगी इन ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को एंट्री अजमेरी गेट की ओर सेतत्काल प्रभाव से यह आदेश लागूनई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. इसलिए पढ़ना जरूरी है. वरना आपको स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के लिए चक्कर लगाना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने हादसे के बाद स्टेशन में एंट्री एग्जिट के नियम बदल दिए हैं. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से स्टेशन के बाहर से प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए लिया है, जो तत्काल लागू कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे के अनुसार मौजूदा समय स्टेशन में ज्यादातर भीड़ महाकुंभ जाने वाली होती है. ये यात्री स्टेशन में पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों ओर से प्रवेश करते हैं. एक दिन पूर्व हादसे में प्रयागराज जाने वाली गाड़ी के अनाउंसमेंट के बाद ही हुआ था. इसलिए भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से स्टेशन में एंट्री और एग्जिट पर फैसला ले लिया है.
स्पेशल ट्रेन के लिए प्लेटफार्म फिक्स रहेगा
भारतीय रेलवे के अनुसार महाकुंभ जाने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज सभी स्पेशल ट्रेनों को केवल प्लेटफार्म नंबर 16 से ही चलाया जाएगा. यह स्टेशन पूरी तरह से डेडीकेट कर दिया गया है. पहले स्पेशल ट्रेनें जो प्लेटफार्म खाली रहता था, उसी से चलाई जाती थीं. इससे यात्री अलग-अलग प्लेटफार्म की ओर जाते थे.
एंट्री एग्जिट के नियम बदलें
इसके साथ ही इसके लिए एंट्री और एग्जिट निर्धारित का दी गयी है. जिन यात्रयिों को प्लेटफार्म 16 से ट्रेन पकड़नी होगी, उन्हें अजमेरी गेट साइड का ही इस्तेमाल करना होगा. यानी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज की ओर से एंट्री नहीं दी जाएगी. अगर गलती से पहाड़गंज जाते हैं तो आपको वापस पहाड़गंज की ओर आना होगा.
कंफर्म टिकट वालों की एंट्री
जिन यात्रियों ने प्रयागराज जाने के लिए दूसरी ट्रेनों का कंफर्म टिकट लिया हुआ है, उनकी एंट्री दोनों ओर से यानी पहाड़गंज और अजमेरी गेट से हो सकती है.
संगम स्टेशन 26 तक बंद रहेगा
वहीं भारतीय रेलवे संगम स्टेशन को अब 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे ने पहले 14, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था. लेकिन अब डेट बढ़ा दी गयी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 06:43 ISThomebusinessनई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ के बाद रेलवे ने एंट्री-एग्जिट के नियम बदले,जानें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News