Last Updated:February 08, 2025, 11:39 ISTIndian Railways luxury sleeper train- भारतीय रेलवे एक ऐसी अनूठी श्रेणी की ट्रेन बनाने जा रहा है, जो सुविधाओं और यात्रियों की क्षमताओं के मामले में सबसे टॉप होगी. इसके प्रोडक्शन की डेडलाइन भी तय कर दी गयी है, ज…और पढ़ेंरेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के निर्माण की घोषणा कर दी है.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे जल्द ही एक खास क्लास की ट्रेन का निर्माण करने जा रहा है. इसकी विशेषता यह होगी कि देश की सबसे लग्जरी ट्रेन होगी और इसकी क्षमता इनती अधिक होगी कि पूरा का पूरा ‘गांव’ समा सकता है. सुविधाओं के मामले में मौजूदा वंदेभारत एक्सप्रेस से भी टॉप होगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है और प्रोडक्शन शुरू करने की डेट भी तय कर दी है. आइए जानें कौन सी है यह अनूठी ट्रेन-
मौजूदा समय देश की सबसे लग्जरी और शाही सुविधाओं वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस है. 136 रूटों पर चलने वाली ये ट्रेन सबसे पसंदीदा ट्रेन है. यही वजह है कि तमाम रूटों पर चलने वाली इस ट्रेन की आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्यादा है. इस ट्रेन अपने अपने क्षेत्र से चलवाने के लिए तमाम नेता रेल मंत्रालय जाकर डिमांड कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रोटोटाइप वंदेभारत स्लीपर ट्रेन भी चलने को तैयार है. इसके साथ ही दिसंबर 2025 तक 50 ट्रेनों के निर्माण की घोषणा की जा चुकी है. ये सभी ट्रेनें 16 कोच की होंगी. लेकिन अब इससे भी टॉप क्लास की ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
ये है अनूठी ट्रेन
रेलवे मंत्रालय शाही ट्रेन में अधिक से अधिक यात्रियों को सफर कराने के लिए 24 कोचों वाली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन लाने जा रहा है. यह देश की पहली सबसे ऐसी शाही ट्रेन होगी, जिसकी यात्रियों के बैठने की क्षमता सबसे अधिक होगी. हालांकि कई राजधानी 24 कोच की चल रही हैं लेकिन सुविधाओं के लिए मुकाबले में वंदेभारत से पीछे हैं, इसलिए सबसे अधिक यात्रियों को ढोने वाली पहली ट्रेन 24 कोच वाली वंदेभारत स्लीपर होगी.
ट्रेन में एक साथ सफर कर सकेंगे 1692 यात्री
16 कोच वाली स्लीपर वंदेभारत में तीन क्लास एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड और एसी थर्ड होंगे. इसकी कुल क्षमता 1,128 यात्रियों की है, लेकिन आठ कोच बढ़ने से इसकी यात्री क्षमता 1692 हो जाएगी. इनकी क्षमता अभी तक किसी भी लग्जरी ट्रेन की क्षमता नहीं है.
यह भी खासियत
यह ट्रेन मौजूदा वंदेभारत से मार्डरन होगी. इसमें ट्रेन में एयर कर्टेन, क्रैश बफ़र्स, फायर बैरियल वाल, गद्देदार बर्थ और ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधाओं से लैस होगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 08, 2025, 11:39 ISThomebusinessआ रही भारत की पहली खास ट्रेन, समा जाएगा पूरा का पूरा गांव, वंदेभारत से भी टॉप
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News