Last Updated:April 10, 2025, 19:55 IST
Indian Railways- राजेंद्र नगर से पटना के रास्ते संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पहुंची तो उसमें एक कोच में रुपये और गहनों से भरा एक बैग मिला, कोच अटेंडेंट ने इसे देखा. इसके बाद वो किया, जिसकी सभी …और पढ़ेंकोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह नोटों और गहनों से भरा बैग वापस करते हुए.नई दिल्ली. नई दिल्ली स्टेशन पहुंची ट्रेन में सवारियों के उतरने के बाद कोच खाली हो गया. उसी दौरान कोच अटेंडेंट को एक सीट पर बैग मिला. खोलकर देखा तो रुपयों से भरा था. लेकिन यह बैग किसका था, बैग से पता नहीं चल रहा था. लेकिन भारतीय रेलवे ने किसी तरह बैग के मालिक का पता चलगाया और फोन कर इसकी सूचना दी.
रेल मंत्रालय के अनुसार जब राजेंद्र नगर से पटना के रास्ते संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पहुंची. एक कोच में कोच अटेंडेंट रणधीर कुमार सिंह को नोटों और गहनों से भरा थैला मिला. बावजूद इसके उन्होंने अपना ईमान डिगने नहीं दिया.
लावारिस बैग के बारे में तुरंत ट्रेन के टीटीई को सूचना दी. टीटीई ने भी बैग के मालिका का पता लगाने के लिए कोच के चार्ट को देखा. जहां से यह बैग मिला था, वे यात्री बी-4 में सीट नंबर 17/18 के आसपास बैठे हुए थे. चार्ट से उन सबको फोन लगाया तो पता चला कि बैग मिर्जापुर से ट्रेन पर चढ़े राजन पाठक का है.ट्रेन में परिवार में कई सदस्य सवार थे, इसलिए उन लोगों को पता ही नहीं चला कि कौन व्यक्ति कौन सा बैग लेकर उतरा है. ऐसे में कीमती सामान से भरा बैग ही रेलवे कोच में छूट गया. उनको फोन से इसकी सूचना दी गयी.
इसके बाद राजन पाठक आधे रास्ते से वापस स्टेशन लौटे. स्टेशन के अधिकारियों ने उनसे बैग में रखे सामान के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई. नई दिल्ली स्टेशन के अधिकारी जब संतुष्ट हो गए कि बैग राजन पाठक का ही है तो उन्हें लौटा दिया गया. विंध्याचल धाम के पुजारी राजन पाठक ने कोच अटेंडेंट की ईमानदारी की सराहना की और बेहतर सेवा के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 19:55 ISThomebusinessट्रेन में छूटा नोटों से भरा बैग, कोच अटेंडेंट को मिला,उसने देखा फिर…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News