Mahakumbh 2025 : आज चलेगी 49 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की सूची

Must Read

Last Updated:January 19, 2025, 09:10 ISTMahakumbh Special Train List- महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए रेलवे स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने आज चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों की सूची जारी की है.महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज को सीधी कनेक्टिविटी दी गई है. नई दिल्‍ली. आस्‍था का महापर्व महाकुंभ (Mahakumbh) 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है. अब तक करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्‍मीद है. श्रद्धालुओं को उत्‍तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ को लेकर तगड़ी तैयारियां की है. महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों के साथ 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चला रहा है. इसी कड़ी में आज यानी 19 फरवरी को भी महाकुंभ के लिए 49 स्‍पेशल ट्रेनें (Mahakumbh Special Trains) चलेंगी. इन रेलगाड़ियों का संचालन देश के अलग-अलग शहरों से होगा.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों के अलावा मेला स्‍थल पर भी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. आईआरटीसी जहां टेंट सिटी बसाई है, वहीं ट्रेन की जनरल टिकट यूटीएस ऐप के माध्‍यम से दी जा रही है. इसके अलावा सभी स्टेशनों के आश्रय स्थल व प्रतीक्षालय आदि में रेलकर्मी मोबाइल टिकटिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट देंगे. 554 अनारक्षित टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए लंबी दूरी के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के साथ भारतीय रेल, भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 के लिए चला रही स्पेशल ट्रेन।#MahaKumbh2025 #KumbhRailSeva2025 pic.twitter.com/5zm4cJUAnK

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -