मात्र 41 कर्मचारियों वाले संस्‍थान को नवरत्‍न का दर्जा, भारतीय रेलवे भी गदगद

0
12
मात्र 41 कर्मचारियों वाले संस्‍थान को नवरत्‍न का दर्जा, भारतीय रेलवे भी गदगद

Last Updated:March 05, 2025, 18:42 ISTIndian Railways Railway PSU- रेल मंत्रालय के अधीन पीएसयू भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित नवरत्न का दिया गया है. खास बात यह है कि इसमें केवल 41 कर्मचारी हैं. यह संस्‍थान केंद्र…और पढ़ेंसीईओ मनोज कुमार दुबे व आईआरएफसी के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी.नई दिल्ली. रेल मंत्रालय के अधीन पीएसयू प्रमुख वित्तीय संस्थान, भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित नवरत्न का दिया गया है. खास बात यह है कि इस संस्‍थान में केवल 41 कर्मचारी हैं, जो भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे में मदद करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) में से एक है.

इस मौके आयोजित कार्यक्रम में आईआरएफसी के सीएमडी और सीईओ मनोज कुमार दुबे ने कहा कि नवरत्न का दर्जा प्राप्त करना आईआरएफसी की वित्तीय ताकत और भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे को मदद करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. आईआरएफसी रेलवे के अलावा अब उन क्षेत्रों में भी निवेश के अवसर तलाश रहा है, जो रेलवे से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं, जैसे कि बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, खनन, ईंधन, कोयला, वेयरहाउसिंग, टेलीकॉम, होटल एवं कैटरिंग. कंपनी ने एनटीपीसी के लिए 20 BOBR रेक्स की 700 करोड़ रुपये की फंडिंग का समझौता किया है. आईआरएफसी भारतीय रेलवे के रोलिंग स्टॉक, कंटेनर ट्रेन ऑपरेटरों, रेलवे की नवीकरणीय ऊर्जा आवश्यकताओं, मेट्रो रेल परियोजनाओं, बंदरगाह रेल कनेक्टिविटी और पीपीपी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रही है.

सीईओ मनोज कुमार दुबे ने आगे कहा कि संपूर्ण रेलवे इकोसिस्टम पूंजीगत व्यय (Capex) में वृद्धि के दौर से गुजर रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी आबादी की माल और यात्री आवाजाही की मांग को पूरा कर रहा है. जैसे-जैसे भारत अमृतकाल में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, आईआरएफसी बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए संसाधन जुटाने में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

31 मार्च 2024 तक 26,600 करोड़ रुपये से अधिक के रेवेन्यू और 6,400 करोड़ रुपये से अधिक के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स के साथ, आईआरएफसी अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी एनबीएफसी बन गया है.

2018 में मिनी रत्‍न का दर्जा

मार्च 2018 में, इसे मिनी-रत्न श्रेणी-I का दर्जा मिला है. कंपनी को जनवरी 2021 में 26 रुपये के आईपीओ मूल्य पर स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किया गया था, जो अब बढ़कर लगभग 140 रुपये हो गया है. आईआरएफसी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 को एक शत-प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में की गई थी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 18:42 ISThomebusinessमात्र 41 कर्मचारियों वाले संस्‍थान को नवरत्‍न का दर्जा, भारतीय रेलवे भी गदगद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here