Last Updated:February 13, 2025, 08:32 ISTIndian Railways- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आजकल बार-बार आपने रूम से उठकर दूसरे ‘रूम’ में जाते हैं. इसके बाद बोर्ड के चेयरमैन भी वहां पहुंच जाते हैं. इस वजह से आसपास के अधिकारी भी बराबर अलर्ट मूड में रहते हैं. …और पढ़ेंप्रयागराज के सभी स्टेशनों पर रख रहे हैं नजर.हाइलाइट्सरेल मंत्रालय में बनाया गया है वार रूमरेल मंत्री दिनभर स्टेशनों पर नजर रखने के लिए जाते हैंतत्काल आवश्क निर्देश भी देते हैंनई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आजकल बार-बार अपना रूम छोड़कर दूसरे में जाते हैं. वो सुबह से लेकर रात तक इस ‘रूम’ के कई चक्कर लगाते हैं. उनके इस रूम में पहुंचने से अधिकारियों में हड़कंप मच जाता है. फिर रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन भी इसी ‘रूम’ में पहुंच जाते हैं. रेल मंत्री और चेयरमैन के बार बार चक्कर लगाते से आसपास के रूम में बैठे अधिकारी भी सतर्क रहते हैं. इतना ही नहीं मीडिया की आवाजाही भी दिनभर इसी रूम में लगी रहती है. आखिर इस रूम में ऐसा क्या है? आइए जानें
रेल मंत्रालय ने महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 327 में वार रूम बनाया हुआ है. यहां से प्रयागराज के सभी स्टेशनों की पल पल की अपडेट ली जा रही है और भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर तत्काल वहीं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं, जिससे वहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.
रेलमंत्री दिनभर लगाते रहते हैं चक्कर
रेल मंत्री का रूम भी मंत्रालय के इसी फ्लोर में है. वे दिन में कई बार वार रूम में आकर प्रयागराज के स्टेशनों की भीड़ को मोनिटर करते रहते हैं. सुबह आफिस पहुंचते ही और रात में वापस लौटते समय वार रूम जरूर जाते हैं. रेल मंत्री के साथ बोर्ड के चेयरमैन भी जाते हैं और रुककर एक एक स्टेशन और वहां जुटने वाली भीड़ को लाइव देखते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्काल ट्रेन चलाने से लेकर अन्य निर्देश देते हैं.
रात नौ बजे पहुंचे मंत्री
बुधवार को रात नौ बजे रेल मंत्री वार रूम पहुंचे और प्रयागराज के स्टेशनों का लाइव जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए और प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें लगतार चलाई जाएं. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने बुधवार रात 12 बजे तक यहां के विभिन्न स्टेशनों से 353 ट्रेनें चलाईं हैं जिससे करीब 17.20 लाख श्रद्धालुओं ने सफर किया है. यह आंकड़ा मंगलवार को चलाई गयी ट्रेनों से ज्यादा है. उस दिन 343 ट्रेनों से 16.69 यात्रियों ने सफर किया था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 08:32 ISThomebusinessरेलमंत्री आजकल अपना रूम छोड़कर बार-बार दूसरे में जाते हैं, क्या है वजह? जानें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News