Last Updated:July 08, 2025, 11:32 IST
Train chart News- भारतीय रेलवे ने चार्ट तैयार होने के समय में बदलाव किया है. पहले यह चार्ट ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले बनता था लेकिन अब आठ घंटे पहला तैयार हो रहा है. पर एक चार्ट आधे घंटे पहले बनता है, क्या …और पढ़ेंआठ घंटे पहले चार्ट बनने से यात्रियों को हो रहा है फायदा.हाइलाइट्सट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले बनता है चार्टजिस ट्रेन में सीटें खाली होती हैं, उसमें आधे घंटे पहले तक हो सकती है बुकिंगइस वजह से आधे घंटे पहले बनता है एक और चार्टनई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने हाल ही में चार्ट बनने के समय में बदलाव किया है. पहले ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले बनता था लेकिन अब आठ घंटे पहले तैयार हो रहा है. जिससे सीट कंफर्म न होने वाली समय रहते वैकल्पिक साधन का इस्तेमाल कर सकें. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेनों में एक और चार्ट बनता है, यह चार्ट किसके लिए बतना है और किस ट्रेनों में लगता है. क्या आप भी इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं आइए जानें-
रेलवे मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव निदेशक इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि सभी ट्रेनों में आठ घंटे पहले चार्ट बनना शुरू हो गया है, लेकिन इस चार्ट के अलावा एक चार्ट ट्रेन छूटने से केवल आधे घंटे पहले बनता है. इसके बाद फाइनल चार्ट जारी किया जाता है.
किन ट्रेनों के लिए बतना है यह चार्ट
दिलीप कुमार के अनुसार यह चार्ट उन ट्रेनों के लिए बनता है, जिस ट्रेनों में अंतिम समय तक सीटें खाली रहती थीं. लोग इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते हैं. आधे घंटे पहले तक रिजर्वेशन कराया जा सकता है. आधे घंटे पहले रिजर्वेशन बंद कर चार्ट तैयार कर दिया जाता है. इनमें प्रीमियम ट्रेनों से लेकर मेल एक्सप्रेस कोई भी ट्रेन हो सकती है.
कौन करा सकते हैं रिजर्वेशन
इन ट्रेनों में कोई भी रिजर्वेशन करा सकता है. बशर्ते सीट खाली होनी चाहिए. सामान्य तौर पर लोग किसी भी शहर पर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते हैं. लेकिन अन्य ट्रेनों की ओर ध्यान नहीं देते हैं. कई बार इन ट्रेनों में अंत तक सीटें खाली रहती हैं और इन्हीं ट्रेनों में अंत तक सीटें खाली रहती हैं और इसी के अनुसार आधे घंटे पहले चार्ट बनता है.
सामान्य श्रेणी की सीटें फुल होने के बाद यह भी तरीका
ट्रेनों का चार्ट 8 घंटे पहले का निर्देश जारी हो गया है लेकिन तत्काल या प्रीमियत तत्काल कोटे में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस तरह अगर चार्ट बन भी गया है और उस ट्रेन में तत्काल कोटे में सीटें खाली हैं तो बुक कर सफर किया जा सकता है. पहले भी चार्ट बनने के बाद इस कोटे में अगर सीटें खाली रहती थीं तो बुक की जा सकती हैं.Location :New Delhi,Delhihomebusinessपहला चार्ट 8 घंटे पहले तो अंतिम चार्ट कब बनता है, किन ट्रेनों के लिए होता है?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News