Last Updated:February 06, 2025, 08:57 ISTIndian Railway News- जनरल कोचों से सफर करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें धक्कामुक्की करके सफर करने की जरूरत नही होगी. सीट में बैठकर सफर करेंगे. भारतीय रेलवे ने तैयारी कर ली है. अगले साल तक 6…और पढ़ेंरेल मंत्रालय ने कोचों के निर्माण की डेडलाइन तय की.हाइलाइट्सअगले साल मार्च तक तैयार होंगे ये कोचकरीब 6 लाख यात्रियों को होगी राहत1200 नए जनरल कोच पहले ही हो चुके हैं तैयारIndian Railway General Coach News. जल्द ही जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सौगात मिलने वाली है. उन्हें ट्रेनें में लटककर, खड़े खड़े या धक्का मुक्की कर यात्रा करने की मजबूरी नहीं होगी. सीट पर बैठकर अपना सुविधाजनक तरीके से सफर पूरा करेंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल से भारतीय रेलवे में यह बदलाव देखने को मिलेगा. यहां जानिए क्या है रेलवे का प्लान
भारतीय रेलवे ट्रेनों में जनरल क्लास से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठा रहा है. जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके तहत अगले साल तक करीब 6000 जनरल कोचों का निर्माण िकया जाएगा. इनमें करीब 6 लाख यात्री सुविधाजनक तरीके से सफर कर सकेंगे. इन कोचों को उन ट्रेनों में जोड़ा जाएगा, जिसमें जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या खूब होती है.
मार्च 2026 तक तैयार हो जाएंगे कोच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार कुल 17500 जनरल कोचों का निर्माण किया जाना है. इन कोचों की अप्रूवल बजट में मिल चुकी है. इनका निर्माण अधिकतम तीन सालों में पूरा किया जाएगा. इस तरह करीब एक साल में 6000 कोचों का निर्माण किया जाएगा.
200 कोच इसी साल मार्च तक
रेल मंत्री के अनुसार मौजूदा समय जनरल कोचों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक 1200 कोचों का निर्माण किया जा चुका है. संभावना है कि मार्च तक 200 कोच और तैयार हो जाएंगे. वहीं, 2026 मार्च तक करीब 2000 कोचों तैयार होकर ट्रैक पर आ जाएगे. इस तरह बजट में अप्रूव हुए कोच और मौजूदा समय तैयार कोचों को मिलाकर संख्या करीब 6000 पहुंच जाएगी.
दो कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं नए कोच
मौजूदा समय जनरल क्लास के नए कोच दो फैक्ट्रियों में बनाए जा रहे हैं. इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई और रायबरेली कोच फैक्ट्री में इनका निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इनमें तमाम कोच एलएचबी यानी पहले से ज्यादा सुविधजनक होंगे. सभी कोचों में चार-चार जनरल कोच लगाए जाएंगे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 06, 2025, 08:52 ISThomebusinessट्रेन के जनरल कोच में लटककर सफर करने की नहीं होगी जरूरत, सीट में बैठ होगा सफर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News