नई दिल्ली. उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. लोग ठंड से परेशान हो रहे हैं. ट्रेन से सफर करना और भी कष्टदायी हो रहा है. ऐसे में कश्मीर का नाम सुनकर हाल और भी बेहाल हो जाता है, लेकिन जल्द ही वहां पर माइनस तापमान में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी का अहसास होगा. कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली ट्रेन की घोषणा भारतीय रेलवे ने कर दी है. आइए जानते हैं यह कौन सी ट्रेन होगी?
भारतीय रेलवे श्रीनगर घाटी में पहली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने जा रहा है. यह ऐसी ट्रेन हैं, जिसमें बाहर के माइनस तापमान का अंदर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यात्रियों को गर्मी का अहसास होता रहेगा. इस ट्रेन की खासियत की वजह से ही श्रीनगर घाटी में चलाने का फैसला लिया गया है.
‘स्विट्जरलैंड’ तक चलेगी ट्रेन! इसलिए भारतीय रेलवे ने लिया इतना बड़ा फैसला, आप जल्द कर सकेंगे इससे सफर
घाटी के लिए ट्रेन में खास
हीटिंग सिस्टम: ट्रेन में सिलिकॉन हीटिंग पैड लगे हैं, जिससे पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने नहीं देगा, साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा से लैस है. ट्रेन माइनस तापमान चलने के बाद पानी जमेगा नहीं. टॉयलेट में हीटर लगे हैं, जिससे यात्रियों को गर्म हवा मिलती रहेगी. ट्रेन में लगा ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म सिस्टम प्लंबिंग लाइनों में ड्रेनिंग सिस्टम लगे होते हैं, जिससे पानी जम नहीं पाएगा.
लोकोपायलट को बर्फबारी में नहीं होगी परेशानी
विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट लगे हैं. फ्रंट लुकआउट ग्लास में डीफ़्रॉस्टिंग के लिए हीटिंग एलिमेंट लगे हैं, जो भीषण बर्फबारी में विजीिबलिटी साफ रहेगी. लोको पायलट को देर तक दिखेगा.
सीआरएस क्लीयरेंस इसी सप्ताह
रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर कटड़ा रेल मार्ग तैयार हो गया है. इसमें ट्रायल भी शुरू हो चुका है. ट्रायल पूरा होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इस नए रूट का सीआरएस क्लीयरेंस भी सप्ताह पूरा होने की संभावना है.
रेल सेक्शन पर एक नजर
श्रीनगर को रेल मार्ग से पूरे देश से जोड़ने के लिए कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है. बनिहाल से बारामूला तक पहले ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रियासी में टनल टी 33 बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.अब कटरा से श्रीनगर रेल मार्ग से जुड़ गया है. रेलवे इस ट्रैक पर ट्रायल शुरू करने वाला है. ट्रायल पूरा होने के बाद वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno Devi, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:56 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News