Last Updated:January 22, 2025, 13:15 ISTIndian Railways- भारतीय रेलवे इस माह के अंत में रेल यात्रियों को दो तोहफा देने जा रहा है. इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही पैसे की भी बचत होगी. जानें क्या हैं ये दो तोहफे-दोनों प्रोजेक्ट का लोगों को लंबे समय से हैं इंतजार.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अगले सप्ताह ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को दो तोहफा देने जा रहा है. इनसे लोगों की यात्रा आसान होगी और समय तथा पैसे की भी बचत होगी. इतना ही नहीं ये दोनों प्रोजेक्ट देश और देशवासियों के गर्व की बात है. एक तोहफा कश्मीर में तो कन्याकुमारी के पास मिलने जा रहा है. संभावना है कि इस माह अंत में दोनों प्रोजेक्ट जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे.
भारतीय रेलवे देश के दो खास प्रोजेक्ट अगले सप्ताह तक देश को समर्पित कर देगा. पहला श्रीनगर कटरा रेल लाइन, इसी में विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी पड़ता है. दूसरा है समुद्र में बना वर्टिकल लिफ्ट वाला पंबन ब्रिज. मंत्रालय के अनुसार दोनों प्रोजेक्ट बिल्कुल तैयार है. कभी भी इनका उद्घाटन किया जा सकता है. चूंकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और 31 को संसद शुरू हो रहा है. इसलिए दोनों के बीच किसी भी दिन इनका उद्घाटन किया जा सकता है.
Indian Railway News Update- मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार से दिल्ली, मुंबई जा रहे हैं तो ध्यान दें, बदले हुए रूट से चलेंगी ट्रेनें, जानें
कटरा श्रीनगर रेल लाइन
कश्मीर देशभर से रेल मार्ग से जुड़ जाएगा. श्रीनगर कटरा रेल मार्ग तैयार हो गया है. इसमें ट्रायल और सीआरएस की क्लिरेंस दोनों हो चुका है. पहली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटड़ा से बारामूला के बीच चलाई जाएगी और यह ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस है. क्योंकि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान माइनस में चला जाता है. इसलिए वंदेभारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए बेहतर रहेगी. कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है. ये सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इस लाइन का 97.34 किमी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है.साथ ही विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी सेक्शन में है, जहां से ट्रेन गुजरेगी. लोग ट्रेन से श्रीनगर जाएंगे, इससे पैसे की बचत होगी. अभी फ्लाइट से जाना पड़ता है.
1200 किमी. दूर भागे लड़के-लड़की, जनरल कोच में शॉल से ढका था चेहरा, RPF ने फोटो दिखा पूछा-नाम बताओ, सुनते ही मची हलचल
पहला वर्टिकल ब्रिज
वर्टिकल खुलने वाला ब्रिज (First Vertical Lift Railway Sea Bridge) दक्षिण भारत के तमिलनाडु के पंबन बनकर तैयार हो गया है, जो पूरे देश से रामेश्वरम से जोड़ेगा. यह ब्रिज 2.05 किमी लंबा है. पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा है. इस ब्रिज को सीआरएस की क्लीयरेंस मिल चुकी है.
Location :Jammu and KashmirFirst Published :January 22, 2025, 13:10 ISThomebusinessरेलवे अगले सप्ताह दे रहा है दो बड़े तोहफे, इनसे आपकी यात्रा होगी आसान, बचत भी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News