Last Updated:April 17, 2025, 11:25 ISTभारतीय रेलवे का झांसी डिवीजन लगातार रिकार्ड बनाता जा रहा है. बात चाहे यात्री सुविधाओं की हो या रेलवे के राजस्व की. दूसरे डिवीजनों के लिए उदाहरण बनता जा रहा है.इससे रेलवे को राजस्व का हो रहा है भारी इजाफा.झांसी: उत्तर मध्य का झांसी डिवीजन लगातार रिकार्ड बनाता जा रहा है. बात चाहे यात्री सुविधाओं की हो या रेलवे के राजस्व की. दूसरे डिवीजनों के लिए उदाहरण बनता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार डिवीजन ने माल परिवहन और राजस्व के क्षेत्र में वित्तीय साल 2024-25 में नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. इसकी चर्चा रेलवे बोर्ड तक में हो रही है.
झांसी डिवीजन के पीआरओ के अनुसार अप्रैल 2024 में एक महीने में 474 वैगनों की लोडिंग कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह डिवीजन के लिए माल परिवहन में एक बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं जनवरी 2025 में मंडल ने साइडिंग से 196 कोयला रैकों की अनलोडिंग की. यह कोयले की अनलोडिंग का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जिसने माल परिवहन की गति को और बढ़ाया.
मालगाड़ियों का ऐतिहासिक इंटरचेंज
15 मार्च 2025 को झांसी मंडल ने एक ही दिन में 204 मालगाड़ियों का इंटरचेंज किया. यह एक दिन में सबसे ज्यादा मालगाड़ी इंटरचेंज का रिकॉर्ड है. अप्रैल 2024 में 74 लॉन्ग हॉल ट्रेनों चलाकर डिवीजन ने एक नया कीर्तिमान बनाया. ये ट्रेनें लंबी दूरी तक माल ढोने में मदद करती हैं, जिससे समय और लागत की बचत होती है.
इस वर्ष मंडल ने 1115 पेट्रोलियम, तेल रैकों का लदान किया, जो पिछले वर्ष के 990 रैकों से काफी अधिक है. इससे 2.9 मिलियन टन माल का परिवहन हुआ और 290 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.पहले केवल साइडिंग से कंटेनर लोडिंग होती थी, लेकिन इस वर्ष मालनपुर माल गोदाम से भी लोडिंग शुरू हुई. इसके परिणामस्वरूप 0.22 मिलियन टन कंटेनर लदान से 28.74 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष से 13% अधिक है.
फरवरी 2025 से भरुआसुमेरपुर से सीमेंट का लदान शुरू हुआ. अब तक 16 रैक लोड किए गए, जिससे 2.4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई. यह नया व्यापार मंडल के लिए राजस्व का नया स्रोत बना है.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 17, 2025, 11:25 ISThomebusinessरेलवे का यह डिवीजन लगातार बना रहा है रिकार्ड, दूसरों के लिए बना उदाहरण
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News