Last Updated:March 19, 2025, 18:08 ISTIndian Railways IRCTC News- इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए सस्ता और सुविधाजनक पैकेज लेकर आया है. इसके तहत करीब 816 रुपये महीने में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकते हैं.अप्रैल में शुरू होगी यात्रा.हाइलाइट्सपैकेज के लिए बुकिंग हो चुकी है शुरूअपने बजट के अनुसार करा सकते हैं बुकिंगघर बैठे करा सकते हैं सीट बुकनई दिल्ली. अगर आप एक साथ सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) आपके लिए सस्ता और सुविधाजनक पैकेज लेकर आया है. इसके तहत करीब 816 रुपये महीने में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकते हैं. इसमें किराया, रुकना, नाश्ता, लंच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट सबकुछ शामिल है. यानी आप केवल बुकिंग करें और निश्चिंत होकर भगवान भोले के दर्शन करें.
आईआरसीटीसी भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन -7 ज्योतिर्लिंग यात्रा चलाने जा रहा है, जो 11 अप्रैल से 22 मार्च 25 तक भ्रमण कराएगी. यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का है.
ये धार्मिक स्थल हैं शामिल
इसके अन्तर्गत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर एवं ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका एवं सिग्नेचर ब्रिज, नाशिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा करायी जाएगी .
यहां से बोर्ड कर सकते हैं
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरैली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झाँसी, ललितपुर से उपलब्ध है.
किराए पर एक नजर – कंम्फर्ट क्लास
इस यात्रा के कंम्फर्ट क्लास के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 52200 प्रति व्यक्ति है.
स्टैंडर्ड क्लास का किराया
इस यात्रा के स्टैंडर्ड क्लास के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शमिल है. वाश एंड चेंज की व्यवस्था नान एसी बजट होटलों में होगी. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 39550 रुपये प्रति व्यक्ति है.
स्लीपर क्लास
इसी प्रकार यात्रा के स्लीपर क्लास के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 23200 रुयये प्रति व्यक्ति है.
ईएमआई की सुविधा
लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र 816 रुपये प्रति माह इएमआई (EMI) भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इसमे LTC की सुविधा उपलब्घ है.
घर बैठे कराए बुकिंग
यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 18:07 ISThomebusinessइससे सस्ता और कहां! केवल 816 रुपये महीने में करें सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News