नई दिल्ली. आप दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन करना चाह रहे हैं. तो इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) आपके लिए शानदान आफर लेकर आया है. केवल 2000 रुपये में कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत चलाई जा रही है.
ट्रेन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी) के दर्शन कराएगी.
यहां से चढ़ और उतर सकते हैं
गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर , लखनऊ उरई, रायबरेली जं., माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन,प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर, विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से चढ़ और उतर सकते हैं. यात्रा 07 जून से 18 जून तक यानी 11 रात और 12 दिन की है.
ये सुविधाएं
इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है.
ये है किराया – इकोनामी श्रेणी
स्लीपर क्लास में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 24600/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 23250/- है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
स्टैंडर्ड क्लास
3एसी क्लास में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 42950 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 41370 /- है. (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
कम्फर्ट क्लास
2एसी क्लास में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 56950/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 55050/- है. (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).
ईएमआई सुविधा भी
पैकेज के लिए ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है. सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
पहले आओ पहले पाओ के तहत बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News