शहर से बाहर घूमने जा रहे हैं और कैश ले जाना भूल गए, नो टेंशन, चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश, रेलवे की नई पहल

Must Read

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है. अब चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे, इसके लिए सफल ट्रायल किया गया है. यह भारत में पहली बार हुआ है कि किसी ट्रेन में एटीएम लगाया गया. यह खास सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलती है.

रेल मंत्रालय के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी ने बताया कि यह ट्रायल सफल रहा, हालांकि, कुछ जगहों पर सिग्नल की समस्या आई, क्योंकि ट्रेन मनमाड और इगतपुरी के बीच एक ऐसे इलाके से गुजरती है, जहां नेटवर्क नहीं मिलता. इस इलाके में एक सुरंग भी है, जिसके कारण सिग्नल में दिक्कत हुई. फिर भी, इस परीक्षण के नतीजे सकारात्मक रहे.

भुसावल की डीआरएम इति पांडे ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी. अब लोग चलती ट्रेन में भी जरूरत पड़ने पर आसानी से पैसे निकाल सकेंगे. अभी इस एटीएम की क्षमता पर नजर रखी जा रही है. इस परीक्षण के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एटीएम उपलब्ध कराया है. इसे कोच के पिछले हिस्से में अस्थायी पेंट्री स्पेस में लगाया गया है. सुरक्षा के लिए एटीएम को शटर डोर से कवर किया गया है.

यात्रियों को होगी राहत

इस नई सुविधा से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो ट्रेन में नकदी की कमी के कारण परेशान होते हैं. खासकर, जो लोग दूरदराज या ग्रामीण इलाकों से यात्रा करते हैं, उनके लिए यह सुविधा बहुत उपयोगी होगी. भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आसान और आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

कोच में तकनीकी बदलाव किए गए

ट्रेन में एटीएम लगाने के लिए खास तैयारी की गई. मनमाड रेलवे वर्कशॉप में एटीएम मशीन में विशेष तकनीकी बदलाव किए गए. साथ ही, कोच में भी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरर और इलेक्ट्रिक सपोर्ट के लिए जरूरी बदलाव किए गए. ट्रेन की तेज गति और यात्रा के दौरान होने वाले झटकों के बावजूद एटीएम सुचारू रूप से काम करे, इसके लिए ये सभी बदलाव जरूरी थे.

दूसरी ट्रेनों में भी लगेगा एटीएम

रेलवे मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार इस सुविधा को और बेहतर करने के लिए काम जारी है. अगर यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा, तो भविष्य में और भी ट्रेनों में एटीएम लगाए जा सकते हैं. उन ट्रेनों पर प्राथमिकता पर लगाया जाएग जो ग्रामीण इलाकों मे जाती हैं. इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि भारतीय रेलवे की सेवाओं में भी बड़ा बदलाव होगा. यह कदम डिजिटल इंडिया के साथ-साथ यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -