Last Updated:April 02, 2025, 17:51 IST
Train Engines Production News- रेलवे ने एक और रिकार्ड बनाया है. यह रिकार्ड ट्रेनों के इंजन निर्माण का है. मेड इन इंडिया के तहत इनका निर्माण किया जा रहा है. हर महीने 150 इंजनों के आसपास का निर्माण किया गया है.मेड इन इंडिया के तहत किया जा रहा है इंजनों का निर्माण.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज हो या समुद्र में आटो लिफ्ट ब्रिज हो. इसी दिशा में एक और रिकार्ड रेलवे ने बनाया है. यह रिकार्ड ट्रेनों के इंजन निर्माण का है. मेड इन इंडिया के तहत इनका निर्माण किया जा रहा है. हर महीने 150 इंजनों के आसपास का निर्माण किया गया है.
वित्तीय साल 2024-25 के दौरान रेलवे लोकोमोटिव का उत्पादन बढ़कर 1,681 हो गया है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुल लोकोमोटिव उत्पादन से भी अधिक है. इस दौरान देश के सभी लोकोमोटिव इकाइयों की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल भारत में 1,472 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ था. इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 19% अधिक लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ है.
चितरंजन लोकोमोटिव में सबसे ज्यादा प्रोडक्शन
मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गए निर्णयों से देश में लोकोमोटिव का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. 2004 से 2014 तक की अवधि में देश में कुल 4,695 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ था. जिसका सालाना औसत 469.5 रहा, जबकि 2014 से 2024 के बीच देश में 9,168 रेलवे लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ और वार्षिक औसत करीब 917 रहा. वित्तीय .साल 2024-25 में 1,681 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ है. इस वर्ष चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में 700, बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में 477, पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में 304, मधेपुरा में 100 और मरहौरा में 100 लोकोमोटिव का प्रोडक्शन हुआ है.
हर श्रेणी के बने इंजन
देश में सबसे अधिक लोकोमोटिव मालगाड़ियों को चलाने के लिए बनाए जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में बनाए गए 1,681 लोकोमोटिव में WAG 9/9H लोकोमोटिव 1047, WAG 9HH लोकोमोटिव 7, WAG 9 Twin 148, WAP 5 लोकोमोटिव 2, WAP 7 लोकोमोटिव 272, NRC लोकोमोटिव 5, WAG 12 B लोकोमोटिव 100, WDG 4G/6G लोकोमोटिव 100 शामिल रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 17:51 ISThomebusinessरेलवे ने रचा ऐसा रिकार्ड, अमेरिका, समेत कई देश मिलकर भी नहीं कर सकते
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News