Last Updated:February 05, 2025, 22:31 ISTIndian Railways- मध्य रेल के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार मध्य जोन ने जनवरी माह में कमाई का रिकार्ड बनाया गया है. इसी तरह अन्य जोनों में माल ढुलाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं.रेलवे के सभी जोनों में कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे जहां एक तरफ यात्रियों की सुविधाएं बढ़ा रहा है, वहीं कमाई में भी इजाफा कर रहा है. हालांकि कमाई का तरीका यात्री नहीं बल्कि माल ढुलाई है, जिससे रेलवे मालामाल हो रहा है. मध्य जोन ने जनवरी माह में कमाई का रिकार्ड बनाया गया है. इसी तरह अन्य जोनों में माल ढुलाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं.
मध्य रेल के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष (31 जनवरी 2025 तक) में 67.11 मीट्रिक टन (मिलियन टन) माल ढुलाई दर्ज की गयी है. मध्य रेलवे के सभी 5 मंडलों में से, नागपुर मंडल ने 36.85 मीट्रिक टन लदान किया है जो लगभग 55% है, इसके बाद मुंबई मंडल ने 19.04 मीट्रिक टन लदान किया है जो लगभग 28% है. जनवरी-2025 के दौरान, मध्य रेल ने 7.83 मीट्रिक टन लदान किया, जिसमें से नागपुर मंडल ने 57% यानी 4.48 मीट्रिक टन लदान किया और मुंबई मंडल ने 27% यानी 2.14 मीट्रिक टन लदान किया है.
मध्य रेल ने कंटेनरों व चीनी और पेट्रोलियम उत्पादों की लोडिंग के प्रदर्शन में सुधार किया है, जिससे यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में अधिक है.
मध्य रेल ने द्वारा दर्ज की गई लोडिंग
. जनवरी 2024 में लोड किए 50 रेक की तुलना में जनवरी 2025 में चीनी के 62 रेक लोड किए गए, जो 24% की वृद्धि है.
. जनवरी 2024 में 732 रेक की तुलना में जनवरी 2025 में 847 रेक कंटेनर लोड किए गए, जो 15.7% की वृद्धि दर्ज करते हैं.
. जनवरी 2024 में 199 रेक की तुलना में जनवरी 2025 में 219 रेक पेट्रोलियम उत्पादों की लोडिंग की गई, जो 10.1% की वृद्धि दर्ज करते हैं.
. जनवरी 2025 में डी-ऑइल केक के 21 रेक लोड किए गए, जबकि जनवरी 2024 में 19 रेक लोड किए गए थे. इस प्रकार 10.5% की वृद्धि दर्ज की गई.
. जनवरी 2025 में जेएनपीटी टर्मिनल से कंटेनरों के 631 रेक लोड किए गए हैं, जबकि जनवरी 2024 में 592 रेक लोड किए गए थे. इस प्रकार 14.3% की वृद्धि दर्ज की गई.
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :February 05, 2025, 22:31 ISThomebusinessरेलवे यात्रियों से नहीं, इस तरीके से बढ़ा रहा है कमाई, हो रहा है मालामाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News