नई दिल्ली. मैडम और तीन पुरुषों ने अवैध रूप से देश में एंट्री कर ली. बगैर पेपर बॉर्डर पार कर बचते बचाते शहर तक पहुंच गए. यहां से जल्दी-जल्दी दूर जाने के लिए रेलवे स्टेशन गए और वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली के लिए सवार हो गए. इसकी सूचना आरपीएफ और बीएसएफ को मिली. दोनों ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया और रास्ते में ट्रेन की जांचकर चारों को पकड़ लिया. आरपीएफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार बंग्लादेश से बॉर्डर पारकर चार लोग देश में एंट्री कर ली. इसकी सूचना 97 बीएन बीएसएफ को मिली. यह भी पता चला कि चारों ट्रेन नंबर 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस से सभी दिल्ली जाने के लिए सवार हो गए हैं. बीएसएफ एक्टिव हो गयी और उसने भारतीय रेलवे से संपर्क किया. रेलवे ने आरपीएफ को जानकारी दी. इसके बार आरपीएफ और बीएसएफ दोनों मिलकर अभियान चलाने की रूप रेखा बना दी.
ट्रेन में मैडम को मिला गंदा बेडरोल, चढ़ गया पारा, कर डाला ऐसा काम, भागे-भागे पहुंचे रेलवे कर्मचारी
ट्रेन की तलाशी लेकर पकड़ा गया
फिर दोनों टीमों ने धर्मानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन की सघन जांच की. एक एक कोच में घुसकर बारीकी से जांच में चारों को पकड़ लिया गया. चारों बंग्लादेश के नागरिक हैं. पकड़े गए लोगों के नाम फैजर, हनीफा, रब्बी और हल्हा बेगम हैं.
दलाल के माध्यम से आए थे
पूछताछ में बताया कि दलाल को 5000 रुपये प्रति व्यक्ति देकर सेफाहीजाला जिला से बॉर्डर पार किया है. चारों चोरी छिपे किसी तरह शहर तक पहुंचे. दलाल के संबंध में इन लोगों ने कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पैसे लेकर और सीमा पार कराकर चला गया. इसलिए उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बीएसएफ दलाल के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है. पूछताछ में बताया कि चारों ट्रेन से दिल्ली जाना चाह रहे थे. यहां पर कहीं भी रह कर कोई छोटा मोटा कर करना शुरू कर देते हैं. लेकिन आरपीएफ ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:52 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News