Book Now Pay Later : एक भी पैसा दिए बिना अब होगी ट्रेन टिकट बुक

0
16
Book Now Pay Later : एक भी पैसा दिए बिना अब होगी ट्रेन टिकट बुक

Last Updated:January 24, 2025, 13:19 ISTRailways Book Now Pay Later Scheme- यह स्कीम खासतौर पर उन यात्रियों के लिए मददगार है, जो अचानक यात्रा का फैसला लेते हैं और उनके पास तत्काल टिकट के लिए पैसे नहीं होते.यह सुविधा केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिल रही है.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को और भी आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने एक नई स्कीम ‘बुक नाउ, पे लेटर’ (Book Now, Pay Later) लॉन्च की है. इस योजना के तहत यात्री बिना अग्रिम भुगतान किए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और भुगतान बाद में कर सकते हैं. अगर आप ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं लेकिन टिकट बुकिंग के समय आपके पास पैसे नहीं हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इस योजना के तहत आप टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट की राशि का भुगतान 14 दिनों के भीतर कर सकते हैं.

रेलवे की ‘बुक नाउ, पे लेटर’ सुविधा का इस्‍तेमाल कर यदि आप तय समय में भुगतान कर देते हैं तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. हां, अगर 14 दिनों के भीतर पैसे नहीं देते हैं तो आपको 3.5% सर्विस चार्ज देना होगा. यह सुविधा केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिल रही है.

कैसे करें ‘पे लेटर’ स्कीम का इस्‍तेमाल

IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें.

‘बुक नाउ’ विकल्प पर क्लिक करें.

यात्री की जानकारी और कैप्चा भरकर सबमिट करें.

पेमेंट पेज पर, आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या BHIM ऐप से भुगतान का विकल्प मिलेगा.

अगर आप ‘पे लेटर’ का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको पहले www.epaylater.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको ‘पे लेटर’ का विकल्प मिलेगा.

इस विकल्प को चुनकर आप बिना किसी एडवांस पेमेंट के टिकट बुक कर सकते हैं.

यात्रियों के लिए फायदेमंदयह स्कीम खासतौर पर उन यात्रियों के लिए मददगार है, जो अचानक यात्रा का फैसला लेते हैं और उनके पास तत्काल टिकट के लिए पैसे नहीं होते. यह सुविधा उन्हें बिना किसी तनाव के टिकट बुक करने की आजादी देती है. बस इस सुविधा का लाभ लेने के बाद समय सीमा का पालन जरूर करें और देरी से भुगतान करने पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क से बचें.

भारतीय रेलवे की यह नई पहल यात्रियों को न केवल फ्लेक्सिबल विकल्प देती है, बल्कि उनके सफर को और भी आनंददायक बनाती है. अब बिना पैसे की चिंता किए, अपनी यात्रा की योजना बनाएं और ‘बुक नाउ, पे लेटर’ का लाभ उठाकर टिकट बुक करें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 24, 2025, 13:19 ISThomebusinessBook Now Pay Later : एक भी पैसा दिए बिना अब होगी ट्रेन टिकट बुक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here