नई दिल्ली. शताब्दी, वंदेभारत, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें पूरे सफर के दौरान इने गिने स्टेशनों में रुकती हैं. मुख्य स्टेशनों को छोड़कर एक या दो मिनट से ज्यादा नहीं रुकती हैं. लेकिन कभी आपने सुना है कि एक ट्रेन 10, 20 , 50 नहीं करीब 100 स्टेशनों पर रुकती है, यह सुनकर आपका चौंकना लाजिमी है. अगर आपसे इस ट्रेन में सफर करने को कहा जाए तो आप झट से इंकार कर देंगे. लेकिन आज कल इसमें भी मारामारी चल रही है. वजह फेस्टिवल सीजन. आइए जानें इस ट्रेन का नाम.
देश की संबसे लंबी दूरी के लिए रोजना चलने वाली ट्रेन नंबर 15909/15910 अवध असम है. यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से राजस्थान के लालगढ़ तक चलती है. इस दौरान 3100 किमी. से अधिक की दूरी तय करती है और 88 स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन के स्टापेज आप गिन नहीं पाएंगे. एप पर जाकर इसके स्टापेज का पता चल सकेगा. दिवाली और छठ पूजा की वजह से इसमें लंबे समय से वेटिंग चल रही है.
स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद आयी पत्नी की याद, कोच में कर डाला ऐसा कांड, मौके पर पहुंची आरपीएफ ने धर दबोचा, फिर…
करीब 4 घंटे का समय स्टापेज में
ट्रेन 88 स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है. स्टेशनों में कहीं दो से लेकर पांच मिनट तक स्टापेज होता है. इसका औसतन दो से पांच मिनट माना जाए तो चार घंटे से अधिक समय इस ट्रेन का स्टेशनों पर रुकने में गुजरता है.
9 राज्यों से होकर गुजरती है ट्रेन
यह ट्रेन दो-चार नहीं पूरे नौ राज्यों से होकर गुजतरी है. जो असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में रुकते हुए गंतव्य तक पहुंचती है.
दो साल के मासूम के साथ स्टेशन में बैठी थी महिला, आंख लगते ही युवक ने खुलेआम कर डाला कांड, मामला जान GRP के उड़े होश
इस ट्रेन में भी चल रही है मारामारी
फेस्टिवल में यात्री किसी भी तरह से घर पहुंचना चाहते हैं, यही वजह है कि 88 जगह रुकने वाली ट्रेन में मारामारी चल रही है. दिवाली से छठ पूजा तक लंबी वेटिंग चल रही है.
सबसे लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेन कम रुकती है
देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन 22504 व 22503 विवेक एक्सप्रेस (साप्ताहिक) है. असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिनलाडु के कन्याकुमारी तक की दूरी तय करती है. एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में ट्रेन 4153 किमी. की दूरी तय करती है. पूरे सफर के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है. कम दूरी तय करने वाली अवध असम एक्सप्रेस 88 जगह रुकती है.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News