Last Updated:January 27, 2025, 11:20 ISTIndian Railways News- ट्रेनों में सफर के दौरान घर से खाना लेकर जाने की जरूरत नहीं है. आगरा डिवीजन के पांच स्टेशनों में आप बिंदास होकर खाना सकते हैं. इसकी गारंटी है कि यहां का खाना गुणवत्ता वाला होगा. यहां पर …और पढ़ेंआगरा डिवीजन के पांच स्टेशन बने खास.आगरा. ट्रेन से सफर के दौरान तमाम लोग घर से बना खाना लेकर इसलिए चलते हैं कि रास्ते में पता नहीं खाना कैस मिले, उसकी गुणवत्ता क्या हो. ट्रेन में खाना देने वाले किसी फर्जी वेंडर से खाना ले लिया, जो रेलवे द्वारा अधिकृत न हो, ऐसे में बीमार होने की आशंका रहेगी. लेकिन ऐसे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आगरा मंडल के पांच स्टेशनों को राइट ईट का दर्जा मिल गया है. यानी इन स्टेशनों में आप बिना डर के खाना खा सकते हैं, गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. यह रेलवे की गारंटी है.
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार डिवीजन के पांच स्टेशनों आगरा फोर्ट, धौलपुर, कोसीकलां, मथुरा जं. एवं अछनेरा जं. स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है. आगरा मंडल का आगरा कैंट स्टेशन गत वर्ष 2023 में ही ईट राइट स्टेशन बन चुका है. फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है.
देश में अभी भी चलती है छोटी लाइन में ट्रेन, 99 फीसदी को नहीं पता होगा, जानें
इस तरह मिलता सर्टिफिकेट
ऑथारिटी की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गयी है. इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं, संस्थानों की ओर से इस संबंध में किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी प्रयागराज ए के पौद्दार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा जनक सिंह द्वारा जांच कराई गयी है. साथ ही थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा परीक्षण किया गया. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है.
यात्रियों का यह फायदा
सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह तय हो जाता है कि इन स्टेशनों में खाना गुणवत्ता मानकों को पूर्ण कर बनाया गया हैं. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इस तरह यात्री सर्टिफिकेट पा चुके स्टेशनों से भरोसे के साथ खाना ले सकते हैं.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 11:18 ISThomebusinessट्रेन से सफर के दौरान घर से खाना ले जाने की जरूरत नहीं, ये स्टेशन हैं खास
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News