Last Updated:February 07, 2025, 14:15 IST
Vande Bharat sleepers update News- भारतीय रेलवे के अनुसार प्रोटोटाइप स्लीपर वंदेभारत के अलावा नौ और वंदेभारत ट्रेन इस साल दिसंबर तक आ जााएंगी. ये ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक सफर कराने वाल…और पढ़ेंपहली स्लीपर वंदेभारत जल्द होगी शुरू. नई दिल्ली. इस साल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सौगात मिलने वाली है. जिससे उनका सफर आसान हो जाएगा. देश में पहली स्लीपर लग्जरी ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने वाली हैं. वो एक नहीं नौ-नौ ट्रेनें. भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी दे दी है. जिसके अनुसार इस साल दिसंबर तक 10 स्लीपर वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेंगी. इन ट्रेनों को संभावित रूट क्या होंगे, आइए जानें-
रेलवे मंत्रालय के अनुसार प्रोटोटाइप स्लीपर वंदेभारत के सफल परीक्षण के बाद, अप्रैल से दिसम्बर 2025 के बीच नौ और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का उत्पादन तय किया है. ये ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक सफर कराने वाली होंगी.
प्रोटोटाइप का ट्रायल हो चुका है शुरू
पहली 16 डिब्बों वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 15 जनवरी 2025 को मुंबई-अहमदाबाद खंड में पांच सौ चालीस किलोमीटर की दूरी यत कर आरडीएसओ के ट्रायल में सफल रही है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने पिछले साल 17 दिसंबर को भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का निर्माण पूरा किया. इसके बाद ट्रेन को कोटा डिवीजन में लाया गया और पिछले महीने के पहले सप्ताह में लगातार तीन दिन तक 30 से 40 किलोमीटर की छोटी दूरी के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, जहां इसने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से दौड़ी है.
ये हो सकते हैं संभावित रूट
आने वाली 10 वंदेभारत मेट्रो के संभावित रूट दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से चेन्नई, दिल्ली से बेंगलुरू, दिल्ली से हावड़ा, दिल्ली से रांची और दिल्ली से अहमदबाद हो सकते हैं. हालांकि अभी रूट फाइनल नहीं हुए हैं. लेकिन पहली स्लीपर वंदेभारत जल्द ही दौड़ने लगेगी.
50 स्लीपर वंदेभारत चलाने की तैयारी
भारतीय रेलवे ने 17 दिसम्बर 2024 को 24 डिब्बों की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के 50 रेक के लिए प्रोपल्शन इलेक्ट्रिक्स का एक बड़ा ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर दो प्रमुख भारतीय निर्माताओं को दिया गया है, जो 2 साल की समय सीमा में तैयार होने की संभावना है. मेधा 33 रेक और अलस्टॉम 17 रेकों का प्रोडक्शन करेगी. भविष्य में 24 डिब्बों वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरे पैमाने पर उत्पादन 2026-27 में शुरू होगा. जिससे रेलवे प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता और मजबूत होगी।
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 07, 2025, 14:15 ISThomebusinessइस साल एक नहीं 10 शाही लग्जरी ट्रेन में सफर करेंगे, आपके शहर से भी गुजरेगी!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News