नई दिल्ली. देश में वंदेभारत एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. यही वजह है कि मौजूदा समय देश के विभिन्न हिस्सों में 136 वंदेभारत की सर्विस चल रही है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का मध्य प्रदेश के एक स्टेशन में स्टापेज बढ़ाया जा रहा है. मंगलवार से दतिया में ट्रेन रुकेगी. भारतीय रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22469/22470 – खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को दतिया रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर स्टापेज किया जा रहा है. यह सुविधा 13मई से प्रभावी होगी.
ये है शेड्यूल
ट्रेन नंबर 22469 (खजुराहो से निजामुद्दीन) – ग्वालियर स्टेशन पर नया स्टापेज समय 19:28- 19:33 बजे होगा तथा दतिया स्टेशन पर ठहराव समय 18:42- 18:44 बजे होगा.ट्रेन नंबर 22470 (निजामुद्दीन से खजुराहो) का दतिया स्टेशन पर समय 09:59- 10:01 बजे होगा तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नया ठहराव समय 10:30-10:35 बजे होगा.नए स्टापेज के कारण गाड़ी संख्या 11902 आगरा कैंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का करारी स्टेशन पर नया ठहराव समय 10:13- 10:14 बजे होगा.
136 सर्विस वंदेभारत की
भारतीय रेलवे देश भर में 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस चला रहा है. ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों में 50 से अधिक रूटों पर चल रही हैं, जो 280 से ज्यादा शहरों को जोड़ती हैं. वंदे भारत ट्रायल में 183 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर चुकी हैं, लेकिन सामान्य अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है.
ये खूबियां वंदे भारत को बनाती हैं खास
वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वाई-फाई सेवा तथा आरामदायक सीटें लगाई गई हैं. एक्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है. सभी डिब्बों में गर्मा-गर्म खाना और शीतल पेय परोसने के लिए पैन्ट्री सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा शौचालय बायो-वैक्यूम प्रणाली से बने हैं. 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति, सुरक्षा और सुविधा इस गाड़ी की पहचान है. कार्बन फुटप्रिंट रोकने के लिए वंदे भारत ट्रेन में री-जेनरेटिव ब्रेक प्रणाली लगाई गई है, जिससे 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक ऊर्जा की बचत होती है. वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच साउंड प्रूफ बनाए गए हैं. इनमें बाहर का शोर-शराबा सुनाई नहीं देता है.
इन प्रमुख रूटों पर चल रही हैं वंदेभारत
मौजूदा समय जिन प्रमुख रूटों पर वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं, उनमें नई दिल्ली से काशी, नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल, चेन्नई से मैसूर, वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर, सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम, मुंबई से सोलापुर, मुंबई से शिरडी, रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, सिकंदराबाद से तिरुपति, चेन्नई से कोयंबटूर, दिल्ली से अजमेर, तिरुअंतपुरम से कासरगोड, भुवनेश्वर से हावड़ा, दिल्ली से देहरादून, न्यू जलापाईगुड़ी से गुवहाटी, अयोध्या से नई दिल्ली, कासरगोड से त्रिवेन्द्रम, जयपुर से उदयपुर, पटना से हावड़ा, रांची से हावड़ा, हैदाबाद से चेन्नई, चेन्नई से तिरुनेलवेली, इंदौर से जयपुर, पुरी से राउलकेला, जयपुर से चंडीगढ़, जामनगर से अहमदाबाद , गोरखपुर-लखनऊ, भोपाल से जबलपुर, भोपाल से इंदौर, रांची से पटना, बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़, गोवा-मुंबई के बीच वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News