नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 10 कोच के साथ सफर होगा आसान, चेक कर लें टाइमिंग

Must Read

Agency:News18 BiharLast Updated:February 16, 2025, 13:12 ISTIndian Railway News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच च…और पढ़ेंX

प्रतीकात्मक तस्वीर हाइलाइट्सनरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन.ट्रेन 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी.ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे.पश्चिम चम्पारण. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 16 फरवरी से 30 अप्रैल तक नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच चलेगी. इस दौरान यह कई छोटे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी. ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे और इसका प्राथमिक स्टॉपेज गोरखपुर जंक्शन होगा. इसके संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

लंबे समय से की जा रही थी मांग

बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष प्रस्ताव भी रखा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस फैसले को चम्पारण वासियों के लिए बेहद लाभदायक बताया है. दरअसल, अब तक नरकटियागंज-गोरखपुर रूट पर सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ही संचालन होता था, जिससे यात्रियों को यात्रा में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था.अब नए ट्रेन के संचालन से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

गौनाहा के लिए भी चलेगी ट्रेन

समझने वाली बात यह है कि इस रेलखंड में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नरकटियागंज–गौनाहा रेलखंड में भी एक नए पैसेंजर ट्रेन का संचालन 16 फरवरी से शुरू किया जाएगा. इससे इस क्षेत्र के भी हज़ारों यात्रियों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी.बकौल मंत्री, पश्चिम चंपारण क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम चल रहा है. इस नए फैसले से ज़िले के अनगिनत यात्रियों को राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम होगा.नई ट्रेन की शुरुआत से सफर आसान और सुविधाजनक होगी.

11 माह बाद चलेगी दो जोड़ी सवारी गाड़ी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़नी, गोरखपुर, नरकटियागंज और गौनाहा के बीच सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह नई व्यवस्था 16 फरवरी 2025 से प्रभावी होगी. खास बात यह है कि नरकटियागंज से गौनाहा के बीच यह ट्रेन 30 अप्रैल 2025 तक विशेष ट्रेन (स्पेशल ट्रेन) के रूप में संचालित की जाएगी. इसके लिए रेलवे की ओर से फिलहाल 77 ट्रीप ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. उक्त रेल खंड में नरकटियागंज से गौनाहा के बीच 6 मार्च 2024 को रेल परिचालन किया गया था.

इस प्रकार रहेगा ट्रेन संचालन का समय 

ट्रेन संख्या-55096 गोरखपुर कैंट से सुबह 7:10 बजे प्रस्थान करेगी और नरकटियागंज 11:55 बजे पहुंचेगी. इसके बाद, यही रैक ट्रेन संख्या-05501 बनकर नरकटियागंज से 12:05 बजे गौनाहा के लिए रवाना होगी और दोपहर 1:00 बजे गौनाहा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या-05502 गौनाहा से दोपहर 2:00 बजे चलकर 3:10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.  फिर यही रैक 55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन बन जाएगी, जो नरकटियागंज से दोपहर 3:20 बजे (15:20) प्रस्थान करेगी, गोरखपुर में रात 8:47 बजे पहुंचेगी और फिर बढ़नी रात 12:05 बजे पहुंचेगी.
Location :Pashchim Champaran,BiharFirst Published :February 16, 2025, 13:12 ISThomebusinessनरकटियागंज से गोरखपुर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -