रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला रूट बदला, यहां चेक कर लें लिस्ट

0
15
रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द, 3 का बदला रूट बदला, यहां चेक कर लें लिस्ट

रायपुर. रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर रूट बदल दिया गया है. ऐसे में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही 3 गाड़ियों का रूट बदला गया है. ऐसे में ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है. इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरे जोन में भी काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कारण उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के स्टेशनों में ब्लॉक लिया जाएगा. इसको लेकर ही ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ रूट डायवर्ट किया गया है. यात्रि घर से निकलने के पहले पर एक जरूर ट्रेनों के परिचालन का स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा ना हो जाए कि स्टेशन पहुंचने के बाद पता चले कि ट्रेन रद्द है.

4 जनवरी से रद्द रहेगी ये ट्रेनें

दिनांक- 4, 6 से 15 जनवरी तक गाड़ी संख्या-18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक- 5, 7 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या-18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक- 8 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली-20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक- 10 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक- 7 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या-12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक- 9 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-12550 उधमपुर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

डायवर्टेड रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

8 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या-07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस राउरकेला-सिनी-चांडिल मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी.

11 जनवरी को मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या-13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल -सिनी-राउरकेला होकर चलेगी.

7 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी.
Tags: Chhattisagrh news, Indian railway, Local18, Raipur news, Train CancelledFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:23 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here