क्‍या होता है टीडीआर, कब इसे दाखिल कर आप रेलवे से वापस मांग सकते हैं पैसा

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 12:39 ISTRailway Knowledge : टीडीआर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए यात्री यात्रा न कर पाने या यात्रा में किसी बड़ी परेशानी के कारण IRCTC से रिफंड यात्री मांग सकता है. टीडीआर आप ऑनलाइन दाखिल कर सकते हैं.टीडीआर आप ऑनलाइन भर सकते हैं.हाइलाइट्सटीडीआर से यात्रा न करने पर रिफंड मांग सकते हैं.ट्रेन लेट, एसी खराब, कोच न मिलने पर टीडीआर फाइल करें.टीडीआर ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट पर फाइल कर सकते हैं.नई दिल्‍ली. ट्रेन टिकट बुक करने के बाद अगर आप रेलवे की गलती की वजह से यात्रा नहीं कर पाते हैं, तो आप टिकट के पैसे वापस पाने के हकदार हैं. ट्रेन लेट होने, एसी खराब होना या कोच न लगने आदि के कारण बहुत से लोग टिकट बुकिंग के बावजूद यात्रा नहीं कर पाते. ऐसे में वे ऐसी परिस्थितियों में टिकट के पूरे पैसे वापस पाने के लिए आपको टिकट डिपॉजिट रसीद यानी टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल करना होता है.

टीडीआर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए यात्री यात्रा न कर पाने या यात्रा में किसी बड़ी परेशानी के कारण IRCTC से रिफंड यात्री मांग सकता है. यह सुविधा तब मिलती है जब ट्रेन का रूट बदल जाए, बुक किया गया कोच न लगे, एसी न चले या यात्रा करने में अन्य कोई कठिनाई हो. खास यह है कि टीडीआर आप ऑनलाइन भर सकते हैं.

ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट हो और आपने यात्रा न की हो

बुक किया गया कोच न मिले और निचली श्रेणी में यात्रा करनी पड़ी हो

एसी खराब हो जाए

ट्रेन का रूट बदल जाए और आप यात्रा न कर पाएं

ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन या डेस्टिनेशन स्टेशन तक न पहुंचे

सभी यात्री कन्फर्म हों, लेकिन कोई यात्रा न कर पाया हो

वेटिंग टिकट वालों ने यात्रा न की हो

निचली श्रेणी में यात्रा करनी पड़ी हो और किराए का अंतर वापस चाहिए

ट्रेन बीच में रुक जाए और अंतिम गंतव्य तक न पहुंचे

टीडीआर भरने की समय सीमा

हर परिस्थिति के लिए TDR फाइल करने की अलग-अलग समयसीमा होती है – जैसे कुछ मामलों में ट्रेन के प्रस्थान समय से 4 घंटे पहले और कुछ में 72 घंटे के भीतर फाइल करना जरूरी होता है. इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि ट्रेन यात्रा में कोई समस्या हो तो तय समय सीमा में TDR जरूर फाइल करें. सही कारण के साथ TDR फाइल करने पर आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिल सकता है.

कब नहीं मिलेगा रिफंड?

अगर आपने दो कनेक्टिंग ट्रेनों में यात्रा की योजना बनाई हो और पहली ट्रेन छूट गई हो, तो IRCTC इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा और रिफंड नहीं मिलेगा.

कैसे ऑनलाइन भरे टीडीआर?

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करें.

‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘My Transactions >> File TDR’ पर क्लिक करें.

संबंधित PNR नंबर चुनें और ड्रॉपडाउन मेन्यू से सही कारण का चयन करें.

उन यात्रियों को चुनें जिन्होंने यात्रा नहीं की.

‘File TDR’ बटन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए निर्देशों को पढ़कर ‘YES’ पर क्लिक करें.

सफल प्रक्रिया के बाद ‘TDR Successfully Filed’ का मैसेज दिखेगा.

Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessक्‍या होता है टीडीआर, कब इसे दाखिल कर आप रेलवे से वापस मांग सकते हैं पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -