Jammu-Katra Rail Line: यात्रियों के लिए रेलवे एक बड़ी सौगात देने वाला है. रेलवे मंत्रालय ने जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर स्थान कटरा तक की 77.96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को डबल करने के लिए अंतिम लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों के मुताबिक, इस फैसले का मकसद इस रूट पर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और तीर्थयात्रियों को ज्यादा सुविधा देना है. कटरा देश के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं.
रेल लाइन की डब्लिंग से ट्रेनों की आवाजाही तेज और आसान होगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत भी होगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह सर्वे लगभग 77.96 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा.
श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इसकी अनुमानित लागत करीब 12 करोड़ 59 लाख रुपये है. यह सर्वे भविष्य में बनने वाली इस रेलवे लाइन के निर्माण की नींव रखेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदारी उत्तर रेलवे को सौंपी गई है. उपाध्याय ने कहा कि ये नई रेल लाइन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और आसान बना देगी. यह काम दिखाता है कि रेलवे अपने नेटवर्क को बढ़ाने और बेहतर करने की लगातार कोशिश कर रहा है, खासकर उन इलाकों में जो जरूरी और खास माने जाते हैं.
एक रेलवे लाइन होने पर नई ट्रेनें शुरू करने में परेशानी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने कहा कि इससे ना सिर्फ तीर्थयात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जम्मू इलाके की तरक्की और विकास में भी मदद होगी. अधिकारियों के मुताबिक, इस वक्त जम्मू और कटरा के बीच सिर्फ एक ही रेल लाइन है जो उधमपुर होकर जाती है. एक ही लाइन होने की वजह से ज्यादा ट्रेनों को चलाना मुश्किल होता है और नई ट्रेनें शुरू करने में भी दिक्कत आती है.
उपाध्याय ने कहा कि यह प्रोजेक्ट दिखाता है कि भारतीय रेलवे ज़रूरी जगहों तक लोगों की पहुंच आसान बनाने और ढांचा मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जब से कटरा से श्रीनगर तक की ट्रेन चलनी शुरू हुई है, तब से देश के बाकी हिस्सों से कटरा तक सीधी और अच्छी कनेक्टिविटी बहुत जरूरी हो गई है. आने वाले सालों में यहां आने वालों की संख्या कई गुना बढ़ सकती है.
एक सीनियर रेलवे अफसर ने कहा कि कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को लोगों ने बहुत पसंद किया है, चाहे वो स्थानीय हों या टूरिस्ट. ऐसे में रेलवे मंत्रालय ने जो फाइनल सर्वे की मंजूरी दी है, वो सही वक्त पर लिया गया एक जरूरी कदम है. जम्मू से कटरा के बीच रेल लाइन को डबल करना अब बहुत जरूरी हो गया है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News