यात्रीगण ध्यान दें! आंनद विहार से पटना के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें डेट और टाइमिंग

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 20:06 ISTIndian Railway Holi Special Train: रेलवे की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पटना होते हुए कामाख्या से आनंद विहार के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है. इस पर…और पढ़ेंX

आनंद विहार से पटना होली स्पेशल ट्रेन हाइलाइट्सपटना से आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी.कामाख्या-आनंद विहार ट्रेन 7 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी.आनंद विहार-कामाख्या ट्रेन 9 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी.पटना. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, यात्रियों का दवाब बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. बसों में भी सीट नहीं है. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. अलग-अलग रूटों पर रोज स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो रही है.

इसी कड़ी में अब पटना होते हुए कामाख्या से आनंद विहार के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है. इस परिचालन 30 मार्च तक किया जायेगा. इससे पटना से दिल्ली के साथ साथ कामाख्या की तरफ भी जाने और आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.

कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या-02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन कामाख्या से 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे खुलकर शनिवार को कटिहार से 11.15 बजे, नवगछिया से 12.07 बजे, खगड़िया से 13.14 बजे, बेगूसराय से 13.52 बजे, बरौनी से 14.45 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, पाटलिपुत्र से 17.20 बजे, दानापुर से 17.42 बजे, आरा से 18.20 बजे, बक्सर से 19.12 बजे, डीडीयू से 21.15 बजे खुलकर रविवार को 08.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल ट्रेन

वापसी में, गाड़ी संख्या-02526 आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल 09 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 17.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को डीडीयू से 04.52 बजे, बक्सर से 05.55 बजे, आरा से 06.52 बजे, दानापुर से 07.22 बजे, पाटलिपुत्र से 07.50 बजे, हाजीपुर से 08.45 बजे, बरौनी से 10.30 बजे, बेगूसराय से 11.00 बजे, खगड़िया से 11.37 बजे, नवगछिया से 12.37 बजे, कटिहार से 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे.

गाजीपुर सिटी-सियालदह वन-वे स्पेशल

गाड़ी संख्या-05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह वन-वे स्पेशल 06 मार्च को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 17.00 बजे, दिघवारा से 17.45 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.10 बजे, बख्तियारपुर से 20.52 बजे, हाथीदह से 21.37 बजे, किऊल से 22.04 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 01.58 बजे, दुर्गापुर से 02.30 बजे, बर्द्धमान से 04.05 बजे, बण्डेल से 04.15 बजे तथा नैहाटी से 05.05 बजे खुलकर 06.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जाएंगे.
First Published :March 05, 2025, 20:06 ISThomebusinessआंनद विहार से पटना के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें टाइमिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -