Last Updated:March 04, 2025, 19:34 ISTIndian Railway Holi Special Train: रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचालन का निर्णय लिया है. छपरा से यह स्पेशल ट्…और पढ़ेंX
थावे से दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेनहाइलाइट्सहोली पर छपरा-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन चलेगी.छपरा से ट्रेन 05-26 मार्च तक हर बुधवार चलेगी.आनन्द विहार से ट्रेन 06-27 मार्च तक हर गुरुवार चलेगी.गोपालगंज. यदि आप होली के लिये दिल्ली से घर आना चाहते हैं या होली के बाद दिल्ली वापस जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिये खास होगी. ट्रेन का टिकट बुक करने से पहेल इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए. इससे इससे आपको यात्रा में सहुलियत हो सकती है, क्योंकि दिल्ली आने तथा जाने के लिये होली स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन चल रही है, जो आपको थावे स्टेशन पर मिल जायेगी.
जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या- 05113/05114 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 05 से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 06 से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा.
छपरा से आनन्द विहार के लिए चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या-05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार छपरा से 3.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 3.57 बजे, मशरख से 4.47 बजे, दिधवा दुबौली से 5.19 बजे, थावे से 6.50 बजे, तमकुही रोड से 7.22 बजे, पडरौना से 7.55 बजे, कप्तानगंज से 9.20 बजे, गोरखपुर से 10.40 बजे, खलीलाबाद से 11.16 बजे, बस्ती से 11.44 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.03 बजे, सीतापुर जं. से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.02 बजे, बरेली से 08.00 बजे तथा मुरादाबाद से 10.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 2.25 बजे पहुंचेगी.
आनन्द विहार से छपरा के लिए ट्रेन
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-05114 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 06 से 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 4.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 7.00 बजे, बरेली से 9.10 बजे, शाहजहांपुर से 10.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं. से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.17 बजे, गोंडा से 04.20 बजे, बस्ती से 05.50 बजे, खलीलाबाद से 06.27 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, कप्तानगंज से 08.17 बजे, पडरौना से 08.57 बजे, तमकुही रोड से 09.32 बजे, थावे से 10.45 बजे, दिधवा दुबौली से 11.42 बजे, मशरख से 12.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 1.20 बजे छूटकर छपरा 2.00 बजे पहुंचेगी.
त्यौहार विशेष गाड़ी में रहेंगे कुल 22 कोच
इस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
Location :Gopalganj,BiharFirst Published :March 04, 2025, 19:34 ISThomebusinessहोली में दिल्ली से थावे आना हुआ आसान, रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News