Agency:News18 BiharLast Updated:February 16, 2025, 12:34 ISTIndian Railway News: रेलवे ने आगरा कैंट-कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन जसीडीह-किउल रेखखंड होकर चलेगी. यह ट्रेन 17, 20 और 24 फरवरी की रात 8:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अग…और पढ़ेंX
महाकुंभ में स्नान के लिए चलाई गई है यह ट्रेन हाइलाइट्समहाकुंभ के लिए आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.ट्रेन 17, 20, 24 फरवरी को रात 8 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी.ट्रेन वर्धमान, पटना, प्रयागराज सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.जमुई. प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भले ही धीरे-धीरे लोगों का दबाव काम हो रहा है, परंतु ट्रेनों में भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही. ट्रेनों में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. लोगों को हो रही असुविधा को लेकर रेलवे के द्वारा कई अलग-अलग स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि लोग बिना किसी झंझट के प्रयागराज तक पहुंच सके और महाकुंभ में स्नान कर सकें.
इसको लेकर रेलवे के द्वारा फिर से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. जिसका परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज की यात्रा करना चाहते हैं तथा महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं, और आपको ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही तब आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.
रेलवे द्वारा चलाई गई है यह दो विशेष ट्रेन
आसनसोल मंडल के मुख्य सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन का परिचालन किया गया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन आगरा कैंट और कोलकाता स्टेशन के बीच किया जाएगा. इसे महाकुंभ मेला स्पेशल का नाम दिया गया है. विप्लव बाउरी ने बताया कि ट्रेन संख्या-01903 आगरा कैंट-कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 17 फरवरी, 20 फरवरी और 24 फरवरी की रात 8:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ट्रेन संख्या-01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 19 फरवरी, 22 फरवरी और 26 फरवरी को चलाई जाएगी. मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन इन सभी तारीखों को सुबह 5:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 8:00 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, बाह और फतेहाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में प्रयागराज की यात्रा करने वाले हैं और आपको अभी तक ट्रेन में अपनी टिकट नहीं मिल सकी है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन दोनों ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं.
First Published :February 16, 2025, 12:34 ISThomebusinessकिउल-जसीडीह रेलखंड होकर चलेगी कुंभ स्पेशन ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News