Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 15, 2025, 14:26 ISTKumbh Special Trian: राजस्थान के लोगों को कुंभ स्नान के लिए जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. सीकर से ट्रेन से लेकर रोडवेज और निजी बसों का भी संचालन हो रहा है. इसी बीच रेलवे ने गंगानगर से सीकर होते हुए कुंभ मेला …और पढ़ेंमहाकुंभ स्पेशल ट्रेन हाइलाइट्ससीकर से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी.ट्रेन रात 1:10 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी.ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे, 5 मिनट का ठहराव.सीकर. शेखावाटी क्षेत्र से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अगर कोई श्रद्धालु सीकर से प्रयागराज महाकुंभ जाना चाहता है तो, रेलवे द्वारा चलाई जा रही महाकुंभ स्पेशल में जा सकता है. यह ट्रेन आज रात को सीकर से रवाना होगी. यह ट्रेन आज रात 1:10 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 1:15 पर आगे के लिए रवाना होगी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में चार थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनोमी, 10 सेकंड स्लीपर, चार साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार और एक गार्ड का डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
गंगानगर से शुरू होगी ट्रेन
आपको बता दें कि श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. ऐसे में जा यह ट्रेन आज दोपहर को 3.35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी. उसके बाद अनेकों स्टेशनों पर रुकते हुए रात 1:10 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 1:15 पर सीकर स्टेशन से रवाना हो जाएगी. उसके बाद कल रात 7:05 मिनट पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज उतारेगी.
ट्रेन की वापसी का ये है समय
इसके अलावा वापसी में इसी ट्रेन से महाकुंभ से श्रद्धालु वापस आना चाहते हैं, तो यह ट्रेन 18 फरवरी को सुबह शुरू होगी जो 11:15 प्रयागराज स्टेशन पर मिलेगी. यहां से ट्रेन सुबह 11:20 पर रवाना होगी. इसके बाद ट्रेन 19 फरवरी की अलसुबह 4:35 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन सीकर स्टेशन पर 5 मिनट तक रुकेगी उसके बाद यह ट्रेन श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो जाएगी.
सीकर से रोडवेज और निजी बस भी चल रही
आपको बता दें रेलवे के अनुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा भी सीकर से श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में ले जाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दर्जनों निजी बसे भी श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ में जा रही है. ऐसे में ट्रेन और रोडवेज से कुंभ जाने की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
Location :Sikar,RajasthanFirst Published :February 15, 2025, 14:26 ISThomebusinessगंगानगर से प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News