होली में घर आने का है प्लान तो इन शहरों से बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें डेट और रूट

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 20:17 ISTIndian Railway Holi Special Train: रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों को परेशानी ना हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है. अलग-अलग रूट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो रही है. इसी कड़ी…और पढ़ेंX

होली स्पेशल ट्रेन 2025हाइलाइट्सरेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.दानापुर से जबलपुर, रानी कमलापति, कोटा के बीच ट्रेनें चलेंगी.जलना-पटना और गया-आनंद विहार के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.पटना. होली का माहौल अब बनने लगा है, लेकिन परदेश में रहने वालों के लिए यह खुशी एक चिंता के साथ आई है. जो लोग अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए बिहार लौटना चाहते हैं, उनके लिए टिकट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है. ट्रेन की वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है और बसों की सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं. ऐसे में यात्रियों की इस दुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है.

रोज अलग-अलग रूट के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो रही है. इसी कड़ी में दानापुर से जबलपुर, रानी कमलापति और कोटा के बीच, जलना-पटना तथा गया-आनंद विहार के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इससे होली में घर आने और वापस कम पर लौटने वालों को सुविधा होगी.

गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

जालना-पटना होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-07611 जालना-पटना होली स्पेशल 06, 10 और 15 मार्च को जालना से 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.43 बजे आरा, 08.35 बजे दानापुर रूकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-07612 पटना-जालना होली स्पेशल 08, 12 एवं 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलकर 16.05 बजे दानापुर, 16.40 बजे आरा, 18.08 बजे बक्सर एवं 20.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी.

जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 11 मार्च को 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.50 बजे आरा रूकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.05 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 03.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-01661 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 12 एवं 15 मार्च को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.50 बजे आरा रूकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल 13 एवं 16 मार्च को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर 12.28 बजे आरा, 13.18 बजे बक्सर, 15.05 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-09817 कोटा-दानापुर होली स्पेशल 08 एवं 15 मार्च को कोटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.10 बजे डीडीयू, 16.28 बजे बक्सर, 17.15 बजे आरा रूकते हुए 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09818 दानापुर-कोटा होली स्पेशल 09 एवं 16 मार्च को दानापुर से 21.15 बजे खुलकर 21.45 बजे आरा, 23.20 बजे बक्सर, अगले दिन 02.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी.
First Published :March 04, 2025, 20:17 ISThomebusinessइन शहरों से बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें डेट और टाइमिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -