Last Updated:March 18, 2025, 14:20 ISTHyperloop Tube : आईआईटी मद्रास ने एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब बना ली है. रेलमंत्री वैष्णव ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी हाइपरलूप ट्यूब बनाने वाला है. रेलमंत्री ने आईआईटी मद्रास का दौरा क…और पढ़ेंभारत दुनिया की सबसे बड़ी हाइपरलूप ट्यूब बना रहा है. हाइलाइट्सभारत में बनेगी दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूबदिल्ली से पटना की दूरी 1 घंटे में होगी पूरीIIT मद्रास ने बनाई एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूबनई दिल्ली. वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, बुलेट ट्रेन जैसी हाई स्पीड ट्रेन के बाद अब भारतीय रेल सुपर हाई स्पीड ट्रेन की तरफ बढ़ रहा है. सबकुछ सही रहा तो दिल्ली से पटना तक की 1,040 किलोमीटर की दूरी बस 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा है कि जल्द ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा हाइपरलूप ट्यूब तैयार करने वाला है. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में हाइपरलूप परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब तैयार हो गई है, जिसकी लंबाई 410 मीटर है. उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब बनने की राह पर है.
रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी के मंत्री वैष्णव ने 15 मार्च को चेन्नई के अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान इस परियोजना का निरीक्षण किया. अपने दौरे का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब (410 मीटर) जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब बनने वाली है.
1000 किलोमीटर की होगी स्पीडहाइपरलूप तकनीक को पांचवां परिवहन साधन माना जाता है, जिसमें उच्च गति वाले पॉड्स एक लगभग निर्वात ट्यूब में यात्रा करते हैं. हवा के प्रतिरोध को कम करके ये पॉड्स 1,000 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति प्राप्त कर सकते हैं, जिससे भविष्य का परिवहन क्रांतिकारी बन सकता है. रेल मंत्री के अनुसार, भारत हाइपरलूप तकनीक में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है और पूरा परीक्षण प्रणाली स्वदेशी रूप से विकसित की जा रही है.
Longest Hyperloop tube in Asia (410 m)… soon to be the world’s longest.@iitmadras pic.twitter.com/kYknzfO38l
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 16, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News