Last Updated:March 16, 2025, 17:42 ISTIndian Railway Holi Special Train: होली समाप्त होते ही वापस काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. टिकट को लेकर मारामारी जारी है. यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से होली स्पेशन ट्रेन चलाया…और पढ़ेंतस्वीर हाइलाइट्सहोली के बाद काम पर लौटने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.रक्सौल से मुंबई और सहरसा से सरहिंद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.ट्रेन शेड्यूल की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से प्राप्त करें.सीतामढ़ी. होली का त्योहार समाप्त हो गया है. होली मनाने के लिए प्रदेश लौटे लोग अब काम पर लौटने लगे हैं या फिर वापस जाने की सोच रहे हैं. इस दौरान कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल है. ऐसे हजारों लोगों का टिकट नहीं बना है. हालांकि ऐसे लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने इन जैसे लोगों के लिए भी प्रबंध कर दिया है.
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. जिसमें दो स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से होकर चलाई जाएगी. दोनों होली स्पेशल ट्रेनें 18 से 23 मार्च तक चलेगी. काम पर लौटने वाले लोग इस होली स्पेशल ट्रेन से सफर कर कर सकते हैं.
रक्सोल से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को रक्सौल से शाम 19.15 बजे खुलकर बैरगनिया 20.05, सीतामढ़ी 20.50 में रुकते मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 01.05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 05.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या- 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 20 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक से सुबह के 07.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र, बैरगनिया, सीतामढ़ी जंक्शन होते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी.
सहरसा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल ट्रेन 16, 23 एवं 30 मार्च को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी. यह ट्रेन दरभंगा रात 11.20, कमतौल रात 11.45, जनकपुर रोड रात 12.10, सीतामढ़ी रात 12.50, बैरगनिया रात 01.40 बजे रुकते हुए रक्सौल-गोरखपुर-मुरादाबाद यमुनानगर जगाधरी अम्बाला कैंट के रास्ते चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल को सरहिन्द से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. यात्री रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से ले सकते है.
Location :Sitamarhi,BiharFirst Published :March 16, 2025, 17:42 ISThomebusinessसीतामढ़ी से होकर चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News