1450 स्‍पेशल ट्रेनें,बनाए अस्‍थाई होल्डिंग एरिया, होली पर अलर्ट मोड में रेलवे

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 14:32 ISTहोली पर भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने 1450 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं. सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है.सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान और वाणिज्यिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं.हाइलाइट्सरेलवे ने होली पर 1450 स्पेशल ट्रेनें चलाईं.60 स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए.सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है.नई दिल्‍ली. महाकुंभ के दौरान पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे अलर्ट मोड में आ गया है. इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने होली पर रेलवे स्‍टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. होली के अवसर पर जहां रेलवे 1450 स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है, वहीं रेलवे स्‍टेशनों पर होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं. साथ ही स्‍टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों की संख्‍या भी बढाई गई है.

रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि होली के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन पर रेलवे ने खास ध्‍यान दिया है. आईएएनएस से बातचीत के दौरान दिलीप कुमार ने कहा कि होली पर लोग भारी संख्या में अपने-अपने घर जाते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने तैयारी की है. इस साल होली के अवसर पर हमने 1450 ट्रेनें चलाने की अधिसूचना जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से चलेंगी. नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद जैसी जगहों से भी ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं.

पिछले पैटर्न के आधार पर रूट किए निर्धारितपिछले साल होली के मौके पर पश्चिम भारत और नई दिल्ली के आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश गए थे. इसी पैटर्न के आधार पर ट्रेनों की योजना बनाई है. दिल्ली, आनंद विहार और पंजाब के विभिन्न स्थानों से बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की जरूरतों के अनुसार ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं.

60 स्‍टेशनों पर होल्डिंग एरियाभीड़ प्रबंधन की तैयारी पर उन्होंने कहा कि 60 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार करेंगे. होली के अवसर पर अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं. सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान और वाणिज्यिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसी तरह टिकट खिड़कियों की संख्या आम दिनों से अधिक रखी गई है. अतिरिक्त हेल्प डेस्क बनाए जाने के सवाल पर दिलीप कुमार ने कहा कि लोगों की मदद के लिए हमारे 139 हेल्पलाइन नंबर पर पूरी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हमने स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर भी बनाए हैं, जहां से विभिन्न ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

होली के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों से विशेष ट्रेनें चलाने का पूरा प्रयास किया है और अनरिजर्व क्लास में प्रवेश की व्यवस्था की निगरानी के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त सदस्यों को तैनात किया गया है. दिलीप कुमार ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. रेलवे प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है और पूरी सजगता के साथ आपकी सेवा में लगा हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 14:32 ISThomebusiness1450 स्‍पेशल ट्रेनें,बनाए अस्‍थाई होल्डिंग एरिया, होली पर अलर्ट मोड में रेलवे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -