Last Updated:March 16, 2025, 08:03 ISTगुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड हुडा सिटी सेंटर से सेक्टर 9 तक 15.2 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनाएगा. इसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. परियोजना की लागत 1,286 करोड़ रुपए है.यह परियोजना अगस्त 2020 में राज्य सरकार से मंजूर हुई थी.हाइलाइट्सगुरुग्राम में 15.2 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन बनेगी.परियोजना की लागत 1,286 करोड़ रुपए है.नई मेट्रो लाइन का पहला चरण जून 2027 तक तैयार होगा.नई दिल्ली. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) जल्द ही गुरुग्राम को एक और मेट्रो लाइन की सौगात देने जा रहा है. इस परियोजना के तहत हुडा सिटी सेंटर से सेक्टर 9 तक 15.2 किलोमीटर लंबे वायडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण होगा. इस चरण की अनुमानित लागत 1,286 करोड़ रुपए है. पिछले सप्ताह GMRL ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया था. टेंडर की बोलियां 22 अप्रैल को खोली जाएंगी और उसके तुरंत बाद सफल बोलीदाता को कार्य आदेश जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि यह परियोजना अगस्त 2020 में राज्य सरकार से मंजूर हुई थी, जिसकी कुल लागत 6,821.13 करोड़ रुपए आंकी गई है. अगर निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा हुआ तो नई मेट्रो लाइन का पहला चरण जून 2027 तक तैयार हो जाएगा. फिलहाल गुरुग्राम में दो मेट्रो लाइनें संचालित हो रही हैं— दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन का 7 किलोमीटर का खंड और 12.85 किलोमीटर का रैपिड मेट्रो कॉरिडोर.
यहां बनेंगे स्टेशनयह नई मेट्रो लाइन हुडा सिटी सेंटर से शुरू होगी और इसमें सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 33, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई और सेक्टर 9 को स्टेशन के रूप में शामिल किया गया है. टेंडर शर्तों के अनुसार, चयनित ठेकेदार को वायडक्ट संरेखण का विस्तृत सर्वेक्षण करने, ट्रैक सपोर्ट और स्टेशनों के निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही, परियोजना के लिए एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा जो कार्यालयों और कार्य स्थलों के बीच संचार को बेहतर बनाएगा.
28.5 किलोमीटर लंबी होगी पूरी परियोजनागुरुग्राम में बनने वाली यह पूरी मेट्रो परियोजना 28.5 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल होगा. हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 26.65 किलोमीटर लंबा मुख्य कॉरिडोर एलिवेटेड होगा, जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे. इस परियोजना के तहत हुडा सिटी सेंटर पर दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के साथ एक डिपो इंटरचेंज बनाया जाएगा, जिससे गुरुग्राम और दिल्ली के महत्वपूर्ण हिस्सों के बीच सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 08:03 ISThomebusinessMetro News : एनसीआर में बिछेगी एक और मेट्रो लाइन, टेंडर हुआ जारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News