दिल्‍ली से मानेसर आना-जाना होगा आसान, इस मेट्रो कॉरिडोर को मिली हरी झंडी

Must Read

हाइलाइट्स

सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई मुलाकात. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीपीआर मिलते ही मंजूर कर ली जाएगी यह परियोजना. विस्‍तारित रूट पंचगांव और मानेसर से गुरुग्राम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने गुरग्राम सेक्‍टर 56 रैपिड मेट्रो स्‍टेशन से पंचगांव तक मेट्रो कॉरिडोर के विस्‍तार को मंजूरी दे दी. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल के बीच हुई एक बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई. इस परियोजना का खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी. रैपिड मेट्रो का यह विस्‍तारित रूट पंचगांव और मानेसर से गुरुग्राम और नई दिल्‍ली को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह कॉरिडोर सिकंदरपुर से शुरू हुआ और साइबर हब और गोल्‍फ कार्स रोड होता हुआ सेक्‍टर 56 तक जाएगा. सिकंदरपुर में इस रूट पर येलो लाइन के लिए इंटरचेंज होगा.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड और HMRTC के अंतर्गत परियोजनाओं पर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में दिल्ली-धारूहेड़ा, दिल्ली-पानीपत और पानीपत-करनाल कॉरिडोर सहित प्रमुख मेट्रो और RRTS परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ-साथ गुरुग्राम रैपिड मेट्रो के विस्तार पर भी चर्चा की गई.”

#दलल #स #मनसर #आनजन #हग #आसन #इस #मटर #करडर #क #मल #हर #झड

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -