Last Updated:March 23, 2025, 11:46 ISTIndian Railway: IRCTC 11-22 अप्रैल तक सात ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगा, जिसमें उज्जैन, गुजरात, नाशिक, पुणे और औरंगाबाद के ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. विभिन्न श्रेणियों के पैकेज उपलब्ध हैं.X
IRCTC की खास पेशकश! 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का सुनहरा मौकाहाइलाइट्सIRCTC 11-22 अप्रैल तक सात ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगा.यात्रा में उज्जैन, गुजरात, नाशिक, पुणे और औरंगाबाद शामिल हैं.बुकिंग IRCTC वेबसाइट या लखनऊ कार्यालय पर की जा सकती है.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन के जरिए 11 से 22 अप्रैल तक सात ज्योतिर्लिंग यात्रा करवाएगा. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात के सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका और सिग्नेचर ब्रिज, नाशिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे.
किन्हें मिलेगी यह सुविधा?इस ट्रेन में यात्रा की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से उपलब्ध होगी. यात्री इनमें से किसी भी स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं और अपनी आध्यात्मिक यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
कम्फर्ट श्रेणी का पैकेजइस श्रेणी के पैकेज में यात्रियों को डीलक्स होटलों में AC कमरे (शेयरिंग या नॉन-शेयरिंग पैकेज के अनुसार), रात्रि विश्राम, वॉश एंड चेंज की सुविधा, नाश्ता, दोपहर और रात में वेज फूड दिया जाएगा. इसके अलावा, स्थानीय भ्रमण के लिए AC बसों की सुविधा भी दी जाएगी. इस श्रेणी का किराया 52,200 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
स्टैंडर्ड श्रेणी का पैकेजइस श्रेणी में यात्रियों को AC होटलों के कमरे, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, नॉन-AC बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधा दी जाएगी. वॉश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन-AC बजट होटलों में होगी. इस श्रेणी का किराया 39,550 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है.
स्लीपर श्रेणी का पैकेजइस पैकेज के तहत यात्रियों को नॉन-AC बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि विश्राम, वॉश एंड चेंज, नाश्ता और दोनों समय का शाकाहारी भोजन मिलेगा. इसके अलावा, स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन-AC बसों की सुविधा दी जाएगी. इस श्रेणी का किराया 23,200 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
EMI पर भी ले सकते हैं सुविधाIRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए 816 रुपये प्रतिमाह की EMI की सुविधा भी दी है, ताकि निम्न आय वर्ग के लोग भी इस यात्रा का लाभ उठा सकें. EMI का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक से संपर्क किया जा सकता है.
बुकिंग की प्रक्रियाइस यात्रा की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा, इस पैकेज में LTC (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा भी उपलब्ध है. जो यात्री इस यात्रा के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, वे पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी ऑनलाइन कराई जा सकती है.अगर यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी की जरूरत हो, तो यात्री 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.अब बिना किसी झंझट के सात ज्योतिर्लिंग यात्रा का लाभ उठाएं और अपने आध्यात्मिक सफर को यादगार बनाएं!
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 23, 2025, 11:46 ISThomebusinessIRCTC की खास पेशकश! 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का सुनहरा मौका, जानें….
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News