Last Updated:March 04, 2025, 08:26 ISTHoli Special Train: महाकुंभ समाप्त होने के बाद होली की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में लोग होली के त्यौहार पर अपने घर आसानी से पहुंच जाएं. इसके लिए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन नई दिल्ली और उत…और पढ़ेंफाइल फोटो हाइलाइट्सहोली पर नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी.ट्रेन 7, 14, 21 मार्च को दिल्ली से चलेगी.बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगी.नई दिल्ली: होली पर लोगों को अपने घर जाने में दिक्कत ना हो और अपने परिवार के साथ होली का फेस्टिवल लोग जमकर धूमधाम से मना सकें. इसके लिए भारतीय रेल लगातार होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी के तहत एक और ट्रेन भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है. यह नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच चलेगी. इससे यूपी के यात्रियों को बहुत ही लाभ होगा.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ीका संचालन नई दिल्ली से 7, 14 और 21 मार्च शुक्रवार को और गोरखपुर से 8, 15 और 22 मार्च को 3 फेरों के लिये किया जा रहा है. ताकि लोगों को घर जाने में दिक्कत ना हो.
उन्होंने बताया कि लोग इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 और जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.
यह है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14 और 21 मार्च शुक्रवार को नई दिल्ली से14.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.54 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.23 बजे, शाहजहांपुर से 20.34 बजे, लखनऊ जं. से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.20 बजे और बस्ती से 02.42 बजे छूटकर गोरखपुर 05.00 बजे पहुंचेगी.
जानें वापसी का समय
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 15 और 22 मार्च, 2025 शनिवार को गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.05 बजे, गोंडा से 09.45 बजे, लखनऊ जं. से 13.35 बजे,शाहजहाँपुर से 16.30 बजे, बरेली से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 19.08 बजे तथा गाजियाबाद से 22.12छूटकर नई दिल्ली 23.10 बजे पहुंचेगी.
First Published :March 04, 2025, 08:26 ISThomebusinessहोली पर टिकट का झंझट खत्म, दिल्ली से यूपी के लिए चलेगी 1 और स्पेशल ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News