गया. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने मुकम्मल तैयार कर ली है. इसको लेकर देश के विभिन्न शहरों स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी कड़ी में महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी. रेलवे ने महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या-09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 09, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, 07, 14, 18 एवं 22 फरवरी को वापी से 08.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.30 बजे भभुआ रोड, 16.10 बजे सासाराम, 16.32 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 16.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 19.00 बजे गया पहुंचेगी.
गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
वापसी में गाड़ी संख्या- 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 23 फरवरी को गया से 22.00 बजे खुलकर 23.30 बजे अनुग्रह नारायण रोड, अगले दिन 00.02 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.30 बजे सासाराम, 01.20 बजे भभुआ रोड, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे वापी पहुंचेगी.
हावड़ा से प्रयागराज के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01 से 08 तक तथा 16, 20, एवं 24 जनवरी, 05, 07, 14, 21 एवं 26 फरवरी को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 00.05 बजे धनबाद, 00.35 बजे गोमो, 00.55 बजे पारसनाथ, 01.18 बजे हजारीबाग रोड, 01.58 बजे कोडरमा, 03.15 बजे गया, 04.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 04.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.00 बजे सासाराम, 05.45 बजे भभुआ रोड, 07.15 बजे डीडीयू एवं 10.10 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए 19.20 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वपसी की टाइमिंग
वापसी में गाड़ी संख्या- 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 03 से 10 तथा 18, 22 एवं 26 जनवरी, 07, 09, 16, 23 एवं 28 फरवरी को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम एवं गया, कोडरमा, धनबाद एवं अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
गया से होकर चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20, 22, 23 जनवरी एवं 16, 17, 18 एवं 20 फरवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 02.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03024 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 21, 23, 24 जनवरी, एवं 17, 18, 19, 21 फरवरी को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर उक्त स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
गया में हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या-03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को हावड़ा से 05.45 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 01 मार्च को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या-03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी तथा 08 एवं 22 फरवरी को टुंडला से 03.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-भिंड के बीच चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01, 08 जनवरी तथा 19 फरवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 02, 19 जनवरी तथा 20 फरवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इस दिन चलेगी हावड़ा से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03033 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को हावड़ा से 00.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 01.05 बजे भिंड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी को भिंड से 03.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
गया से प्रयागराज के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी को किया जाएगा. वापसी में गाड़ी संख्या-03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी को किया जाएगा.
Tags: Bihar News, Gaya news, Indian railway, Kumbh Mela, Local18FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:59 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News